Gaza War: इजराइल और हमास के बीच एक साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. इजराइल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है, जबकि हमास इजराइली बंधकों को रिहा नहीं कर रहा है. इस बीच इजरायल का खूनी खेल जारी है.
Trending Photos
Gaza War: गाजा में इजरायल लगातार नरसंहार कर रहा है. IDF ने आज यानी 13 जनवरी 2025 को भीषण हवाई हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 45 मासूम फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
इस बीच, सीजफायर को लेकर इजरायल और हमास में बातचीत जारी है, लेकिन इस बीच इजरायल गाजा में अपने हमले तेज कर दिए हैं. उत्तरी गाजा पर इजरायल की घेराबंदी 100 दिनों के निशान को पार कर गई है, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि हमले शुरू होने के बाद से लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं या लापता हैं.
हमास का शर्त मानने को तैयार नहीं है नेतन्याहू
वहीं, इजराइल और हमास के बीच एक साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है. इजराइल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है, जबकि हमास इजराइली बंधकों को रिहा नहीं कर रहा है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजराइली बंधकों को रिहा कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की है. बेंजामिन नेतन्याहू बंधकों को रिहा करना चाहते हैं लेकिन वह हमास की शर्तें नहीं मान रहे हैं.
46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
ख्याल रहे कि हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. जबकि सैकड़ों जख्मी हुए थे, जिनमें ज्यादातर इजरायल सैनिक शामिल थे. इस हमले के बाद इजरायल हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पर हमला कर दिया, इस हमले में अब तक 46,584 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 109,731 घायल हुए हैं