Room Heater से हो सकता है आंखों को नुकसान, इस तरह करें बचाव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2050788

Room Heater से हो सकता है आंखों को नुकसान, इस तरह करें बचाव

बढ़ती ठंड में ठिठुरने से बचने के लिए लोग अक्सर रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. इसके बहुत से नुक़सान भी है. सबसे बड़ा नुकसान हमारी आंखों को पहुचता है.

 

Room Heater से हो सकता है आंखों को नुकसान, इस तरह करें बचाव

Room Heater Side Effects: इस समय जिस तरह से ठंड पड़ रही है. उस ठंड में हर किसी का शरीर कांप उठ रहा है, फिर चाहे वह बच्चा हो या बूढ़ा. इस ठंड से बचने के लिए लोग अक्सर रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. ये चीजें हमें ठंड से तो बचा रहीं है, लेकिन यह हमारी आंखों को भी बहुत नुक़सान पहुचा रही हैं. इनकी वजह से हमारी आंखों में ड्राइनेस हो जाती है. इससे बचना बहुत ज़रूरी है. आइए जानते है इस बीमारी से बचने के लिए हमे क्या करना चाहिए.

ब्लोअर और हीटर का आंखों को नुकसान
बढ़ती ठंड की वजह से लोग अक्सर ब्लोअर और हीटर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि ठंड से बचने के लिए आप गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. जितना हो सके हीटर और ब्लोअर से दूरी बना लें, क्योंकि इनसे आंखों की बीमारी बढ़ रही है जैसे आंखों में खुजली, लालपन और आंखों का पानी भी सूख जाता है. इन दिनों इस समस्या की वजह से मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. इस बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह के बाद लुब्रिकेंट्स डालते रहें. यह समस्या आमतौर पर कम उम्र के लोगों में ज्यादा देखने को मिल रही है.

रूम हीटर से आँख में होने वाली परेशानी

  • रूम हीटर और ब्लोअर की वजह से आंखों में बहुत ज्यादा खुजली होने लगती है.
  • आंखों में लालपन आने लगता है और दर्द होने लगता है.
  • रूम हीटर और ब्लोअर के इस्तेमाल से आंखों में से पानी भी आने लग जाता है.
  • इनकी वजह से आंखों की रोशनी भी कम हो जाती है और अच्छे से दिखाई भी नहीं देता.

आंखों को बचाने का तरीका

  • आंखों को थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी से धोते रहें. आप चाहे ओ गुनगुने पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
  • आप अपनी आंखों की पलकों को बार-बार झपकातें रहें.
  • लुब्रिकेंट्स का जितना हो सकें उतना इस्तेमाल करें.
  • आंखों में अपने आप से कोई भी दवा न डालें. एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले लें.

Trending news