Shahrukh Khan Birthday: इन लोगों के लिए शाहरुख का बर्थडे बना मुसीबत, मन्नत के बाहर हुआ कांड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1423652

Shahrukh Khan Birthday: इन लोगों के लिए शाहरुख का बर्थडे बना मुसीबत, मन्नत के बाहर हुआ कांड

Shahrukh Khan birthday: 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इस बार मन्नत के बाहर कुछ ऐसा कांड हो गया कि एफआईआर दर्ज करने की नौबत आ गई.

Shahrukh Khan Birthday: इन लोगों के लिए शाहरुख का बर्थडे बना मुसीबत, मन्नत के बाहर हुआ कांड

Shahrukh Khan birthday: हर साल 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन मनाया जाता है. इस दिन लोग उनके घर मन्नत के बाहर एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होते हैं, और हर बार शाहरुख अपने घर की बालकनी में आते हैं और अपना खास अपीयरेंस देते हैं. हर साल की तरह इस साल भी उनके घर के बाहर लोग इकट्ठा हुए. लेकिन इस बार कुछ ऐसा हो गया जो पहले कभी नहीं हुआ था.

शाहरुख खान के मन्नत के बाहर कांड

दरअसल जिस वक्त शाहरुख को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे उस वक्त वहां कोई अपने फायदे के लिए ताक लगा रहा था. जब लोग शाहरुख को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे थे तो उसी वक्त कुछ लोगों के फोन चोरी हो गए. जानकारी के लिए बता दें शाहरुख खान का मन्नत बांद्रा में मौजूद है.

12 लोगों ने दर्ज कराई है शिकायत

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शाहरुख खान के जन्मदिन के लिए मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए लोगों में से 12 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें से कुछ के आरोप हैं कि उनका वॉलेट चोरी हुआ है और कुछ का कहना है कि उनका फोन चोरी हो गया है. बांद्रा पुलिस ने इन मामलों के लेकर एफआईआर दर्ज की है, और मामले की जांच शुरू कर दी है.

हर साल धूमधाम से मनाया जाता है शाहरुख का जन्मदिन

शाहरुख खान का जन्मदिन ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि दूसरे देशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार बुर्ज खलीफा में लाइट के ज़रिए शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी गई. जिसका वीडिया शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. शाहरुख खान ने फैंस से मीटअप का भी वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. जिस पर उन्होंने लिखा है- मैं देखता रहा हूं प्यार का समंदर, यहां मौजूद रहने औक इस दिन को इतना खास बनाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया.

 

आने वाले दिनों में शाहरुख खान अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. दरअसल एक्टर की फिल्म पठान रिलीज़ होने वाली है. 2 अक्टूबर को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस टीजर पर एक दिन में 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Trending news