Mumtaz Birthday: एक्ट्रेस मुमताज का नाम हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकाराओं की लिस्ट में शुमार किया जाता है. उन्होंने 60 और 70 के दशक में अपने हुस्न, अदाकारी और नाम का ऐसा सिक्का चलाया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. एक्ट्रेस का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था.
मुमताज 60-70 के दशक की काफी मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं. अपनी शानदार अदाकारी के साथ-साथ वो अपने लुक और ख़ूबसूरती के लिए भी काफ़ी मशहूर थीं. मुमताज़ ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर सुपर हिट फिल्म दी.
मुमताज़ ने कई एक्टर्स से साथ काम किया, लेकिन राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी को ख़ूब पसंद किया गया. दोंनों का एक साथ फिल्म में होना कामयाबी की गारंटी माना जाता था. मुमताज़ और राजेश खन्ना ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया.
मुमताज और शम्मी कपूर की जोड़ी भी पर्दे पर काफ़ी हिट साबित हुई. दोनों ने 'ब्रह्मचारी' और 'वल्लाह क्या बात है' में साथ काम किया था. फिल्म 'ब्रह्मचारी का गाना ,आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे में मुमताज़ और शम्मी का डांस लोगों को आज भी याद है.
मुमताज का करियर 1970 के दशक की शुरुआत में अपने शबाब पर पहुंच गया था. 1971 में उन्होंने फिल्म 'खिलौना' में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड हासिल किया. फिल्म में वो संजीव कुमार के साथ नज़र आईं थी.
मुमताज़ ने धर्मेंद्र के साथ राम और श्याम, काजल, मेरे हमदम मेरे दोस्त और लोफर समेत कई फिल्मों में काम किया. दोनों की जोड़ी को लोग ख़ासा पसंद करते थे.
मुमताज़ ने साल 1974 में बिज़नेसमैन मयूर माधवानी से शादी करके घर बसा लिया. उनकी दो बेटियां हैं. बेटी नताशा की शादी फिरोज खान के बेटे फरदीन से हुई है. हालांकि कुछ दिनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़