Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1805089
photoDetails0hindi

जानलेवा है गैस पर रोटी सेंकना! यह तरीका है फायदेमंद

Baking Bread On Gas: LPG गैस पर सिकी हुई रोटी कुरकुरी हो जाती है जो खाने में काफी अच्छी लगती है. लेकिन कई बार यह जायकेदार रोटी आपकी सेहत के हानिकारक होती है. आइए जानते हैं कैसे.

 

Bread

1/6
Bread

जर्नल एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नॉलोजी में हाल ही में एक रिसर्च छपी. इसमें बताया गया कि LPG गैस की फ्लेम में से एयर पोल्यूटेंट निकलता है जो रोटी के लिए खतरनाक होता है. 

Bread

2/6
Bread

WHO ने यह बात मानी है कि रोटी को तवे पर सेंकने के बजाए गैस की फ्लेम पर सीधे सेंकना सेहत के हानिकारक होता है. 

Bread

3/6
Bread

गैस की फ्लेम से पोल्यूटेंट एयर निकलती है. जो कार्बन मोनो आक्साइट होती है. और नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड होती है. ये दोनों ही सेहत के नुक्सानदह है. 

Bread

4/6
Bread

फूड इटैंडर्ड ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड के वैज्ञानिक डॉक्टर पॉल ब्रेंट की साल 2011 में एक रिसर्च छपी थी. इसमें बताया गया था कि गैस की फ्लेम से कार्सियोनोजिक रसायन निकलती है. जो काफी घातक होती है. 

Bread

5/6
Bread

हालांकि यह पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है कि गैस की फ्लेम पर सिकी हुई रोटी सेहत के हानिकारक होती है. इस पर अभी और रिसर्च किए जाने की जरूरत है. 

Bread

6/6
Bread

मुम्किन है कि सीधे गैस की फ्लेम पर सिकी रोटी नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए जरूरी है कि तवे पर सिकी हुई रोटी खाएं.