WPL 2024: कहां, कब और कैसे देखें मैच, जानें कितने बजे से होगी लाइव स्ट्रीमिंग; देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2123313

WPL 2024: कहां, कब और कैसे देखें मैच, जानें कितने बजे से होगी लाइव स्ट्रीमिंग; देखें पूरा शेड्यूल

WPL 2024: विश्व की सबसे बड़ी लीग IPL से पहले का भारत में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन 23 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होगा. लीग का उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा.

WPL 2024: कहां, कब और कैसे देखें मैच, जानें कितने बजे से होगी लाइव स्ट्रीमिंग; देखें पूरा शेड्यूल

WPL 2024 Full Schedule: विश्व की सबसे बड़ी लीग IPL से पहले का भारत में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन 23 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होगा. लीग का उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा. यह मुकाबला  एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस बार भी पिछले साल की तरह पांच टीमें डब्लूपीएल 2024 में हिस्सा लेंगी. जिसमें मुंबई और दिल्ली के साथ यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं. इस सीजन का खिताबी मुकाबला दिल्ली में 17 मार्च को खेला जाएगा.   

भारत में यहां देखें लाइव 
WPL-2024 को क्रकिट प्रशंसक जियोसिनेमा ( Jio Cinema ) के पर देख सकते हैं. वहीं, भारत में WPL स्पोर्ट्स18 - 1 एसडी और एचडी, स्पोर्ट्स18 - 2, स्पोर्ट्स18 खेल पर प्रसारित किया जाएगा.सभी मैचों का प्रसारण शाम 6:30 बजे से शुरू होगा.

मैच का पूरा कार्यक्रम ( WPL 2024 Full Schedule )
23 फरवरी: MI vs DC, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
24 फरवरी: RCB vs up warriorz, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
25 फरवरी: GT vs MI, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
26 फरवरी: up warriorz vs DC, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
27 फरवरी: RCB vs GT, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
28 फरवरी: MI vs UP warriorz, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
29 फरवरी: RCB vs DC, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
1 मार्च: UP warriorz vs GT, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2 मार्च: RCB vs MI, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3 मार्च: GT vs DC, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
4 मार्च: UPW vs RCB, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5 मार्च: DC MI, दिल्ली
6 मार्च: GT vs RCB, दिल्ली
7 मार्च: UPW vs MI, दिल्ली
8 मार्च: DC vs UPW, दिल्ली
9 मार्च: MI vs GT, दिल्ली
10 मार्च: DC vs RCB, दिल्ली
11 मार्च: GTvs UPW, दिल्ली
12 मार्च: MI vs RCB, दिल्ली
13 मार्च: DC vs GT, दिल्ली
15 मार्च: एलिमिनेटर, दिल्ली
17 मार्च: Final, दिल्ली

 

 

 

 

Trending news