Wisden’s T20I team of the year: भारतीयों से ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली जगह, देखिए
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1497340

Wisden’s T20I team of the year: भारतीयों से ज्यादा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली जगह, देखिए

Wisden’s T20I team of the year: विजडन की तरफ से टी-20 ऑफ दि इयर टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. देखिए लिस्ट

File PHOTO

Wisden’s T20I team of the year: विजडन ने टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है. इसमें टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. जबकि 3 पाकिस्तानी, 3 इंग्लिश, एक न्यूजीलैंड, एक साउथ अफ्रीका और 1 जिम्बाब्वे के खिलाड़ी को शामिल किया गया है. हैरानी की बात है कि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इसमें शामिल नहीं हैं. भारत की तरफ से सूर्य कुमार यादव और गेंदबाज़ भुवनेश्व कुमार को इस टीम में जगह मिली है. 

विजडन की तरफ से जारी की गई टीम का कप्तान जॉस बटलर को बनाया गया है. इतना ही नहीं बटलर को ही टीम का विकेट कीपर बनाया गया है. बटलर के अलावा इंग्लैंड की तरफ से सैम करन और आदिल रशीद इस टीम का हिस्सा बने हैं. वहीं पाकिस्तान खिलाड़ियों की बात करें तो टीम के सलामी बल्लेबाद मोहम्मद रिजवान, ऑलराउंडर शादाब खान और गेंदबाज़ हारिस रऊफ इस टीम में रखे गए हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया. 

Wisden’s men’s T20I team of the year:
1. जोस बटलर (Jos Buttler: England)
15 matches, 462 runs @ 35.53, SR: 160.41, HS: 80*, 17 catches, 0 stumpings

2. मोहम्मद रिजवान  (Mohammad Rizwan: Pakistan)
25 matches, 996 runs @ 45.27, SR: 122.96, HS: 88*

3. सूर्य कुमार यादव (Suryakumar Yadav: India)
31 matches, 1164 runs @ 46.56, SR: 187.43, HS: 117

4. ग्लेन फिल्प्स (Glenn Phillips: New Zealand)
21 matches, 716 runs @ 44.75, SR: 156.33, HS: 104

5. डेविड मिलर (David Miller: South Africa)
16 matches, 361 runs @ 60.16, SR: 164.86, HS: 106*

6. सिकंदर रज़ा  (Sikandar Raza: Zimbabwe)
24 matches, 735 runs @ 35.00, SR: 150.92, HS: 87
25 wickets @ 17.68, ER: 6.13, BBI: 4-8

7. शादाब खान (Shadab Khan: Pakistan)
20 matches, 201 runs @ 20.10, SR: 154.61, HS: 52
25 wickets @ 20.56, ER: 6.79, BBI: 4-8

8. सैम करन  (Sam Curran: England)
19 matches, 25 wickets @ 21.08, ER: 7.56, BBI: 5-10
67 runs @ 8.37, SR: 104.68, HS: 17

9. आदिल रशीद (Adil Rashid: England)
24 matches, 19 wickets @ 34.36, ER: 7.50, BBI: 2-17

10. हारिस रऊफ (Haris Rauf: Pakistan)
23 matches, 31 wickets @ 20.74, ER: 7.54, BBI: 3-28

11. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar: India)
32 matches, 37 wickets @ 19.56, ER: 6.98, BBI: 5-4

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news