UP-W vs GG-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2150225

UP-W vs GG-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

UP-W vs GG-W 18th Match Dream 11 Prediction: WPL-2024 का 18वां मैच गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस के बीच खेला जाना है.ये मुकाबला 11 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिम में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.

 

 UP-W vs GG-W Dream 11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

UP-W vs GG-W 18th Match Dream 11 Prediction: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 ( WPL-2024 ) का 18वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा. एलिसा हीली की अगुआई वाली यूपी वारियर्स विमेंस अपना अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच खेलेंगी. वे फिलहाल 7 मैचों में 6 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं. वहीं, बेथ मूनी की नेतृत्व वाली गुजरात जायंट्स 6 मैचों में 2 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है. ऐसे में हम आपको गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस ड्रीम11 टीम ( UP-W vs GG-W 18th Match Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं. 

गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( UP-W vs GG-W 18th Match Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर:
एलिसा हीली ( Alysa Healy ), बेथ मूनी ( Beth Mooney ).
बल्लेबाज: दयालन हेमलता ( Dayalan Hemalatha ), किरण नवगिरे ( Kiran Navgire ), लारा वोल्वार्ड्ट ( Laura Wolvaardt ).
ऑल-राउंडर: ग्रेस हैरिस ( Grace Harris ), ताहलिया मैकग्राथ ( Tahlia McGrath ), एशले गार्डनर ( Ashleigh Gardner ), दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma ).
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन ( Sophie Ecclestone ), राजेश्वरी गायकवाड़ ( Rajeshwari Gayakwad ).

कप्तान: First Choice: बेथ मूनी ( Beth Mooney ) | उप-कप्तान: एलिसा हीली ( Alysa Healy )
कप्तान: Second Choice: ग्रेस हैरिस ( Grace Harris ) | उप-कप्तान: ताहलिया मैकग्राथ ( Tahlia McGrath  )

गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस पिच रिपोर्ट (  UP-W vs GG-W 18th Match Pitch Report )
अरुण जेटली स्टेडियम अपनी तेज़ आउटफ़ील्ड और छोटी सीमाओं के लिए जाना जाता है. साथ ही यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच और ड्राई हो जाती है, जिसके कारण स्पिन गेंदबाजों के लिए विकेट अनुकूल हो जाती है. यहां पर टॉस अहम भूमिका निभाती है. क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम को दूसरी पारी की तुलना में पहली पारी में ज्यादा एडवांटेज है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहली पारी में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.

गुजरात जायंट्स विमेंस बनाम यूपी वारियर्स विमेंस संभावित प्लेइंग इलेवन ( UP-W vs GG-W 18th Match Probable Playing 11 )

गुजरात जायंट्स विमेंस संभावित प्लेइंग 11 ( Gujarat Giants Probable Playing 11 )
लारा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), दयालन हेमलता, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम शकील.

यूपी वारियर्स विमेंस संभावित प्लेइंग 11 ( UP Warriorz Probable Playing 11 )
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड.

 

 

 

Trending news