T20 World Cup AUS vs NZ: आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. कीवी प्लेयर डेवोन कॉन्वे धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन जड़े और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा.
Trending Photos
T20 World Cup AUS vs NZ: आज टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. इस मैच में जिस तरह न्यूजिलैंड ने परफॉर्म किया वह काबिले तारीफ रहा. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिं करने का फैसला किया किया. इस मैच में न्यूजीलैंड के बेहतरीन प्लेयर डेवोन कॉन्वे धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन जड़े. जिसके साथ उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वह पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की बराबर आकर खड़े हो गए.
आपको बता दें डेवोन कॉन्वे ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह दुनिया के सबसे तेद 1 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं पहले नंबर पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान हैं.
- डेविड मलान (इंग्लैंड) ने 24 पारियों में एक हजार रन पूरे किए
- डेविड कॉन्वे (न्यूजीलैंड) ने 26 पारियों में हजार रन पूरे किए
- बाबर आजम (पाकिस्तान)- 26 पारी
- विराट कोहली (भारत)- 27 पारी
आपको बता दें न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का टारगेट दिया था . पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 4.1 ओवर में ही 56 रन तक स्कोर पहुंचाया. कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे ने 69 रनों साझेदारी की. कॉन्वे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 58 गंदों में 92 रन जड़े. लेकिन ऑस्ट्रेलिया इन रनों को चेज नहीं कर पाई और 17.1 ओवरों में 111 रन बनाकर सिमट गई. कंगारू 20 ओवरों तक अपने विकेट नहीं संभाल पाए.
आपको बता दें आज टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंट के बीच हुआ. दूसरा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा. 23 तारीख को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.