Shaheen Afridi: बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे पाक पेस शाहीन! घर में गूंजने वाली हैं किलकारियां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2332770

Shaheen Afridi: बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे पाक पेस शाहीन! घर में गूंजने वाली हैं किलकारियां

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के दिग्गज पेसर शाहीन अफरीदी शायग बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज न खेल पाएं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पत्नी को जल्द ही बच्चा होने वाला है.

Shaheen Afridi: बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे पाक पेस शाहीन! घर में गूंजने वाली हैं किलकारियां

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. शाहीन और उनकी पत्नी अंशा, जिनकी शादी पिछले साल हुई थी, अपने पहले बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं, और वह अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चूक सकते हैं.

शाहीन अफरीदी नहीं होंगे टेस्ट सीरीज में शामिल

पाकिस्तान के लाल गेंद के कोच जेसन गिलिस्फी ने जियो न्यूज के हवाले से कहा, "शाहीन बच्चे के जन्म की वजह से बांग्लादेश टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं. अगर वह तब तक अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं तो हम उन्हें थोड़ा आराम दे सकते हैं." बता दें, शाहीन अफरीदी का निकाह पिछले साल फरवरी के महीने में हुआ था. हालांकि उनका रिसेप्शन सितंबर के महीने में हुआ था.

पेसर ने मांगी माफी

हाल ही में शाहीन पाकिस्तानी कोचों के साथ अपने दुर्व्यवहार की खबरों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप से पहले, पाकिस्तान के इंग्लैंड टी-20 दौरे के दौरान, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ गरमागरम बहस हुई थी. जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि शाहीन और यूसुफ के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी. हालांकि, बाद में पेसर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

जियो न्यूज से बात करते हुए एक सूत्र ने इस घटना को याद किया और बताया कि यह तीखी बहस एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई जब यूसुफ ने शाहीन की नो-बॉल की ओर इशारा किया. शाहीन को बार-बार नो-बॉल के लिए आउट दिए जाने पर वह भड़क गए. एक सूत्र ने जियो न्यूज को बताया, "शाहीन ने मोहम्मद यूसुफ से कहा कि वह जो कर रहा है, उसे करने दें और उसे [यूसुफ को] अपने काम से मतलब रखना चाहिए." उन्होंने आगे कहा कि यूसुफ ने शाहीन को जवाब दिया कि वह एक कोच हैं और अपना काम कर रहे हैं.

जब सूत्र से पूछा गया कि इसकी सूचना पीसीबी को क्यों नहीं दी गई, तो उन्होंने कहा, "यह क्षणिक आवेश का एक सामान्य मामला मात्र था, इसलिए इस चैप्टर को वहीं बंद कर दिया गया." पाकिस्तान की अगली सफ़ेद गेंद की सीरीज़ नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ शुरू होगी. इससे पहले, वे बांग्लादेश के खिलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में लाल गेंद से क्रिकेट खेलेंगे, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त से होगी.

Trending news