130 मैच, 117 विकेट..., पाकिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2557175

130 मैच, 117 विकेट..., पाकिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Imad Wasim Retirement: पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी वसीम ने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद संन्यास का ऐलान किया है.

130 मैच,  117 विकेट..., पाकिस्तान के इस स्टार ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Imad Wasim Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने आज यानी 13 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. जिससे उनके नौ साल के करियर का अंत हो गया. उन्होंने टी20 विश्व कप के दौरान वापसी की थी. पैंतीस साल के इमाद वसीम ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

एक्स पर किया संन्यास का ऐलान
उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. सफेद गेंद के शानदार खिलाड़ी वसीम ने पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद संन्यास का ऐलान एक्स पर किया है.उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हरी जर्सी पहने हर पल अविस्मरणीय रहा है.’’ 

फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंग क्रिकेट 
उन्होंने एक्स पर आगे लिखा, 'यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी का नए तरीकों से मनोरंजन करता रहूंगा. हर चीज के लिए शुक्रिया. पाकिस्तान.'

इमाद का करियर
इमाद ने अपने करियर में खेले गए 55 वनडे मैचों में 986 रन बनाए और 44 विकेट लिए. साथ ही, उनके नाम 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 554 रन और 73 विकेट हैं. इमाद को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं चुना गया. ऐसे में उन्होंने नवंबर 2023 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की सलाह पर उन्होंने इस साल मार्च में अपना संन्यास वापस ले लिया. इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया. टूर्नामेंट के 9 मैचों में उन्होंने 64 रन बनाए और 8 विकेट लिए. इसके बाद से वे टीम में जगह नहीं बना पाए.

Trending news