MUL vs LAH dream11 Team: इन प्लेयर्स पर टिकी निगाहें! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट
Advertisement

MUL vs LAH dream11 Team: इन प्लेयर्स पर टिकी निगाहें! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट

MUL vs LAH Dream11 Team: मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच आज मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको मैच का ड्रीम11 प्रिडिक्शन (MUL vs LAH Dream11 Prediction) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.

MUL vs LAH dream11 Team: इन प्लेयर्स पर टिकी निगाहें! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट

MUL vs LAH Dream11 Team: लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का मुकबला होने जा रहा है. ये मुकाबला 15 मार्च शाम साढ़े सात बजे गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दें लाहौर कलंदर्स ने आखिरी मैच कराची किंग्स के खिलाफ खेल था. इस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. लाहौर कलंदर्स इस वक्त 10 मैचों में से 7 मैच जीतकर टॉप पर है. वहीं मुल्तान सुल्तान भी कम नहीं है. मुल्तान ने  10 में से 6 मैच जीते हैं और प्लाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है. टीम ने आखिरी मैच क्वेटा ग्लैडिएटर के खिलाफ मैच खेला था. इस मैच को मुल्तान सुल्तान ने जीत लिया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. तो चलिए जानते हैं मुल्तान सुल्ताव बनाम लाहौर कलंदर्स ड्रीम 11 प्रिडिक्शन (MUL vs LAH Dream11 Prediction) और पिच रिपोर्ट.

मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स ड्रीम 11 टीम (MUL vs LAH Dream11 Team)

विकेट कीपर- मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), सैम बिलिंग (Sam Billings)
बैटर- रिले रसोव (RR Rossouw), टिम डेविड (Tim Davind), फखर जमान (FK Zaman), अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Safique)
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा (Sikandar Raza)
बॉलर- अब्बास अफरीदी (Abbas Afridi), इहसानुल्लाह (Ihsanullah), राशिद खान (Rashid Khan), शहीन अफरीदी (Shaheen Afridi).
कप्तान- मोहम्मद रिजवान
उप कप्तान- सिकंदर रजा

पिच रिपोर्ट (MUL vs LAH Pitch Report)

मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है. ये पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी है. ऐसे में स्कोर 165 के पार जाने की उम्मीद है. आपको जानकारी के लिए बता दें इस पिच पर ही कराची किंग्स ने 196 रन बनाए थे.

मुल्तान सुल्तान संभावित प्लेइंग11 (Multan Sultan Playing11)

शान मसूद, आरआर रोसौव, खुशदिल शाह, टिम डेविड, उस्मान खान, किरोन पोलार्ड, मोहम्मद रिजवान (सी), जॉनसन चार्ल्स, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह

लाहौर कलंदर्स संभावित प्लेइंग11 (Lahore Qalanders Playing11)

एफके जमां, हुसैन तलत, कामरान गुलाम, अब्दुल्ला शफीक, डी विसे, सिकंदर रजा, सैम बिलिंग्स, राशिद खान, एस अफरीदी (सी), हारिस रऊफ, जमन खान.

Trending news