MUL vs LAH Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम, टॉप पिक और पिच रिपोर्ट
Advertisement

MUL vs LAH Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम, टॉप पिक और पिच रिपोर्ट

MUL vs LAH Dream11 Prediction: पीएसएल 2023 का 20वां मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच होने जा रहा है. इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स का ड्रीम11 टीम (MUL vs LAH Dream11 Team), टॉप पिक और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं.

MUL vs LAH Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम, टॉप पिक और पिच रिपोर्ट

MUL vs LAH Dream11 Prediction: पीएसएल 2023 का आज 20वां मैच मु्ल्तान सुल्तान्स और लाहौर कलंदर्स के बीच होना है. ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मैच आज शाम साढ़े सात बजे 4 मार्च यानी शनिवार को होना है आज हम आपको मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स का ड्रीम 11 प्रिडिक्शन, फैंटसी टीम (MUL vs LAH Dream11 Team) और टॉप पिक बताने वाले हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें लाहौर कलंदर्स पीएसएल प्वाइंट टेबल पर टॉप पर चल रहा है. टीम ने छह मैचों में से पांच मैच जीते हैं. वहीं मुल्तन सुल्तान भी करीब चल रहा है. टीम ने 6 मैचों में से 4 मैच जीते हैं. ऐसे में मुकाबला कड़ा होने वाला है. तो चलिए जानते हैं..

मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन (MUL vs LAH Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- सैम बिलिंग्स (Sam Billings)
टॉप बैटर- डेविड मिलर (David Miller)
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा (Sikandar Raza)
टॉप बॉलर- एहसानुल्लाह (Ihsanullah)
कप्तान और उपकप्तान- रिले (Rilee Rossouw), फखर जमान (Fakhar Zaman)

इन पांच प्लेयर्स पर जता सकते हैं भरोसा

मोहम्मद रिजवान- 6 मैचों में 358 रन
इहसानुल्लाह- 6 मैच 14 विकेट
फखरजमान- 6 मैच 239 रन
शाहीन अफरीदी- 6 मैच 10 विकेट
राशिद खान- 4 मैच 6 विकेट

पिच रिपोर्ट (MUL vs LAH Pitch Report)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium Pitch Report) लाहौर में हो रहा है. ये स्टेडियम बैटिंग के लिए काफी मुफीद माना जाता है. दोनों टीमें काफी मजबूत कंडीन में है ऐसे में स्कोर 160 रनों से ऊप रह सकता है. 

मुल्तान सुल्तान संभावित प्लेइंग 11 (Multan Sultans playing 11)

शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (c & wk), रिले रोसौव, डेविड मिलर, खुशदिल शाह, किरोन पोलार्ड, उस्मा मीर, अकील होसेन, अब्बास अफरीदी, अमद बट और इहसानुल्लाह.

लाहौर कलंदर्स संभावित प्लेइंग 11 (Lahore Qalandars playing 11)

फखर जमान, मिर्जा बेग, अब्दुल्ला शफीक, सैम बिलिंग्स (wk), सिकंदर रजा, डेविड विसे, राशिद खान, हुसैन तलत, शाहीन अफरीदी (c), हारिस रऊफ और जमान खान.

Trending news