Jasprit Bumrah ने एडिलेड में रचा इतिहास, खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट..., 22 साल के सूखे किया खत्म
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2546929

Jasprit Bumrah ने एडिलेड में रचा इतिहास, खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट..., 22 साल के सूखे किया खत्म

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आडज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने एडिलेड टेस्ट में इतिहास रच दिया है. बुमराह ने खुद को बर्थ डे गिफ्ट दिया है. वो कपिल देव और जहीर खान के बाद एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.

 

 Jasprit Bumrah ने एडिलेड में रचा इतिहास, खुद को दिया बर्थडे गिफ्ट..., 22 साल के सूखे किया खत्म

Jasprit Bumrah Test Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाला एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 180 रन ढेर हो गई. लेकिन, इस डे नाइट टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. खास बात यह है कि बुमराह आज अपना 31वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. इस खास मौके को उन्होंने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. 

बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट करते ही टेस्ट क्रिकेट नया कारनामा कर दिया है. दरअसल, अनभवी तेज गेंदबाज बुमराह 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की.

बुमराह ने दिग्गजों की फेहरिस्त में बनाई जगह 
इस उपलब्धि के साथ बुमराह पूर्व कप्तान कपिल देव और दिग्गज गेंदबाज जहीर खान की फेहरिस्त में शामिल हो गए. इन दोनों दिग्गजों ने एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किए हैं. अब बुमराह ने 2024 के अपने 11वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. हालांकि, ​​कपिल देव एक साल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज़ बने हुए हैं. उन्होंने 1983 में 75 टेस्ट विकेट लिए थे, जबकि इसके बाद 1979 में 74 विकेट लिए थे. वहीं, 'अर्जुन अवार्डी'  ज़हीर खान ने 2002 में 51 विकेट चटकाए थे.

बुमराह का एक और कमाल
बुमराह की यह उपलब्धि क्रिकेट सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के बाद हासिल की है. अब वह 19 मैचों में 65 विकेट लेकर 2024 के लिए सभी प्रारूपों में विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं. उनका योगदान न सिर्फ टेस्ट में बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अहम रहा है. उन्होंने जून में टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बुमराह ने मेगा इवेंट के आठ मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे थे.

ख्वाजा को ऐसे किया आउट
ओवल के मैदान में दुधिया रोशनी के नीचे गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी लेंथ पर एक तेज बाउंसर फेंका. उस्मान ख्वाजा ने उस गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद पहली स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चली गई.

पर्थ में बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन
इससे पहले, बुमराह ने पर्थ टेस्ट में टेस्ट में भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने 72 देकर 8 विकेट के साथ बेस्ट प्रदर्शन किया था, जो टेस्ट इतिहास में किसी मेहमान तेज गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. बुमराह के 50 टेस्ट विकेट उन्हें इस साल के बेस्ट गेंदबाजों में से एक बनाते हैं. 

Trending news