India-Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में महा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का क्रिकेट फैंस को बेताबी से इंतजार है. मैच को और भी दिलचस्प बनाने के लिए बीसीसीाई की तरफ से जश्न का खास इंतेजाम किया गया है.
Trending Photos
IND vs PAK: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 14 अक्टूबर का दिन काफी अहम हैं. इस दिन भारत और पाकिसतान का मुकाबला है., जिसे लेकर फैंस में खासा क्रेज नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस महा मुकाबले को और भी दिलचस्प बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी एक बड़ा ऐलान किया है. बीसीसीआई ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया है कि सिंगर अरिजीत सिंह भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के दिलचस्प मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे, जिसका क्रिकेट प्रेमी जमकर लुत्फ उठाएंगे.
महा-मुक़ाबले से पहले रंगारंग प्रोग्राम
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में कोई ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के महा-मुकाबले से पहले रंगारंग प्रोग्राम होगा और अब इस खबर पर बीसीसीआई ने अपनी मुहर भी लगा दी है. इस प्रोग्राम में संगीत की दुनिया के बेहतरीन सिंगर शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह का भी नाम शामिल है. इस रंगारंग तकरीब में बॉलीवुड, सियासत और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी मशहूर हस्तियों की लंबी लिस्ट है. साथ ही कई हाई-प्रोफाइल शख्सियात भी वर्ल्ड कप मुकाबले की जीनत बढ़ाती नजर आएंगी.
14 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच
मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस की बात करें तो इंडिया और पाकिस्तान ने अपने सभी मैचों में कामयाबी दर्ज की है. एक तरफ जहां भारत ने अलग-अलग मैदानों पर अपना जौहर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की, वहीं पाकिस्तान नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ कामयाबी का परचम लहराया. एकदिवसीय वर्ल्ड कप मैचों में भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सभी सात मुकाबले जीतकर एक शानदार रिकॉर्ड बनाए रखा है और 14 अक्टूबर के मैच में भी इसे कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगा. अहमदाबाद की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की काफी मदद करती है. इस ग्राउंड में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. इस स्टेडियम में खेले गए 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है.
Watch Live TV