IND VS WI Dream11 Prediction: T20 में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1812195

IND VS WI Dream11 Prediction: T20 में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

IND VS WI Dream11 Prediction: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाना है.आज हम आपको Dream 11 टीम (  IND VS WI Dream 11 Team ), पिच रिपोर्ट, और प्लेइंग 11 के साथ कई जानकारी देने वाले हैं.

IND VS WI Dream11 Prediction: T20 में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

IND VS WI 2ND T20I: भारत बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा मैच आज खेला जाना है. वेस्टइंडीज पहला मैच 4 रन से जीतने के बाद इस मैच को लेकर अलग-अलग प्रिडिक्शन किए जा रहे हैं.ये मैच 6 अगस्त को भारतीय समनुसार 8:00 PM बजे जॉर्जटाउन, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में हार के बाद इस मैच को जीतना पांड्या के लिए बहुत महत्तवपूर्ण है. लेकिन अगर दोनों टीमों की बात करें तो भारत का पलरा ज्यादा भारी है. टोटल 26 टी20 मैच में भारत ने 17 मैच में जीत हासिल की है. वहीं वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 8 मैच ही जीत पाई है. तो आज हम आपको भारत बनाम वेस्टइंडीज ( IND VS WI Dream 11 Team )  के बीच दूसरे टी20 मैच ड्रीम 11 टीम की जानकारी देने वाले हैं. 

इंडिया बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम11 प्रिडिक्शन (WI vs IND Dream11 Prediction) 

बैटर- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल ( yashasvi Jaiswal ), ब्रेंडन किंग ( brrendon King ),  रोमन पॅावेल ( Rovman Powell )

विकेट कीपर- निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran ), इसान किशन ( ishan Kishan )

ऑलराउंडर- जेसन होल्डर (Jason holder ),  हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya )
बॅालर-  युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ) , अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ), अलजारी जोसेफ ( Alzari joseph )

कप्तान-  निकोलस पूरन ( Nicholas Pooran / Captain )

उप-कप्तान- शुभमन गिल ( Shubhman Gill / Vice- Captain )

वेस्टइंडीज बनाम भारत पिच रिपोर्ट (WI vs IND Pitch Report)

क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि जॉर्जटाउन, गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम का पिच हमेशा से बैलेंस रहता है. शुरुआत में यहां पर पहले बॅालिंग करने वाले टीम को थेड़ा ज्यादा एडवांटेज मिलता है. खास तौर पर .हांपर तेज गेंदबाज ज्यादा अच्छा करते हैं. पहले टॅास जीतने वाली टीम पहसे बॅालिंग का चयन कर सकती है.

वेस्टइंडीज बनाम इंडिया संभावित प्लेइंग 11 (WI vs IND T20I Playing 11)

भारत संभावित प्लेइंग 11 (India T20 Playing 11)

शुभमन गिल, इशान किशन / यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज़ संभावित प्लेइंग 11 (West Indies t20 Playing 11)

कायल मेयर्स, ब्रेंजन किंग, रोमन पॅावेल, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, रोमारियो शेपर्ड, अकील होसिन, अलजारी जोसेफ, जॅान्सन चार्ल्स / रोस्टन चेस, ओबेद मकॅाय, शिमरोन हेटमायर.

 

Trending news