Ind vs Sa 3rd T20: दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 में भारत को 49 रन से हरा दिया है तो वहीं टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.
Trending Photos
Ind vs Sa 3rd T20: दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को 49 रन से हराकर दबदबा बनाया. पहले दो टी-20 में जीत के साथ, भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली.
दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, रिले रोसौव (100 रन नाबाद 48 गेंद) और क्विंटन डी कॉक (68 रन 43 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 227/3 पर पहुंचा दिया. रोसौव और डी कॉक के अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स (23 रन 18 गेंद) और डेविड मिलर (19 रन नाबाद 5 गेंद) ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिन्हें भारत की खराब फील्डिंग से भी मदद मिली। भारत के लिए उमेश यादव (1/34) और दीपक चाहर (1/48) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
यह भी पढ़ें: पूर्वी सागर में तनाव: दक्षिण कोरिया-US ने 4 मिसाइल दाग कर दिया तानाशाह को करारा जवाब
एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए, भारत ने अपनी पारी के अधिकांश हिस्सों में तेज गति से रन बनाए, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। दिनेश कार्तिक (46 रन 21 गेंद), ऋषभ पंत (27 रन 14 गेंद) की पारी खेली, लेकिन उन्हें बड़ी पारियों में नहीं बदल सके.
निचले क्रम में हर्षल पटेल (17 रन 12), दीपक चाहर (31 रन 17 गेंद), उमेश यादव (20 रन नाबाद 17 गेंद) ने भी योगदान दिया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। आखिरकार भारत 18.3 ओवर में 49 रन के बड़े अंतर से हारकर 178 रन पर ढेर हो गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस 3/26, केशव महाराज 2/34 रहे.
यह भी पढ़ें: अगर नहीं रूक रहा हेयरफॉल तो आज़माएं ये घरेलू नुस्ख़े, बाल हो जाएंगे स्मूद और शाइनी
संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में दक्षिण अफ्रीका 227-3 (रिली रोसौव 100 नाबाद, क्विंटन डी कॉक 68; उमेश यादव 1/34) दूसरी तरफ 18.3 ओवर में भारत को 178-10 (दिनेश कार्तिक 46, दीपक चाहर 31; ड्वेन प्रिटोरियस 3/ 26, केशव महाराज 2/34) 49 रन से भारत की हार हुई.
इसी तरह की ख़बरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in