Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का इंतकाल, इस गंभीर बीमारी से थे ग्रसित
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1853682

Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का इंतकाल, इस गंभीर बीमारी से थे ग्रसित

Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के साबिक कप्तान हीथ स्ट्रीक का आज लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया. वो 49 साल के थे.  इंतकाल की तस्दीक बीवी नादिन स्ट्रीक ने की है.  

 

Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का इंतकाल, इस गंभीर बीमारी से थे ग्रसित

Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के पूर्व  क्रिकेट दिग्गज हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद रविवार 3 सितमबर को इंतकाल हो गया. स्ट्रीक के इंतकाल की खबर उनकी बीवी नादिन स्ट्रीक ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी. स्ट्रीक कैंसर से जूझ रहे थे और 23 मई को जिम्बाब्वे के सीनेटर डेविड कोलटार्ट ने जानकारी दी कि पूर्व ऑलराउंडर को स्टेज 4 लिवर कैंसर है.

इससे पहले भी 23 अगस्त को स्ट्रीक की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर ने ऑलराउंडर की मौत पर शोक भी जताया था. लेकिन स्ट्रीक और उनके साथी हेनरी ओलोंगा ने ट्विटर पर वायरल खबर का खंडन किया था.

पिता और बीवी ने की मौत की तस्दीक
हालांकि इस बार स्ट्रीक की मौत की तस्दीक उनके पिता और उनकी बीवी ने की है.स्ट्रीक के पिता डेनिस स्ट्रीक ने संडे न्यूज से बात करते हुए कहा, “हीथ कुछ समय से ठीक नहीं थे; करीब छह महीने से वह कैंसर से जूझ रहे थे. तड़के 1 बजे उनकी मृत्यु हो गई”.

क्रिकेट करियर
हीथ स्ट्रीक 100 टेस्ट विकेट लेने वाले जिम्बाब्वे के इकलौते खिलाड़ी थे. उन्होंने 65 टेस्ट मैच और 189 वनडे मैचों में जिम्बाब्वे के लिए खेला है. अपने 12 साल के क्रिकेट में साल 1999 से 2000 तक जिम्बाब्वे के लिए कप्तानी भी की. उन्होंने टेस्ट में 1990 रन और 216 विकेट लिए हैं. और वनडे में 2943 रन और 239 विकेट अपने नाम दर्ज कतइ हैं. जिसमें  1 शतक और 24 अर्धशतक शमिल है. हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाबवे, बांग्लादेश टीम के कोचिंग दे चुके हैं.वहीं आइपीएल में दो बार के विजेता केकेआर और गुजरात लायंस के भी साथ काम कर चुके हैं.  

 

Trending news