GG-W vs MI-W Live: लाइव, वेन्यू, टाइम और पिच रिपोर्ट, जानें मैच की हर डिटेल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1595908

GG-W vs MI-W Live: लाइव, वेन्यू, टाइम और पिच रिपोर्ट, जानें मैच की हर डिटेल

GG-W vs MI-W Live: आज गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन के बीच मैच होने जा रहा है. इस मैच को लेकर हम आपको पूरी डिटेल देने वाले है. हम आपको बताएंगे कि आर गुजरात बनाम मुंबई के इस मैच को लाइव कहां कब और कैसे देखें.

GG-W vs MI-W Live: लाइव, वेन्यू, टाइम और पिच रिपोर्ट, जानें मैच की हर डिटेल

GG-W vs MI-W Live Streaming: आज डब्ल्यूपीएल यानी वुमेन प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला जाना है. ये मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन बीच खेला जाना है. दोनों टीमों ने मैच को लेकर कमर कस ली है. डब्ल्यूपीएल के इस मैच से पहले सेरेमनी (WPL opening ceremony) होगी. जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री किराया आडवाणी और कृति सेनन परफॉर्म करने वाली हैं. इसके अलावा पंजाबी सिंगर एपी दिलों भी लोगों को झुमवाते नजर आएंगे. गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियन (GG vs MI) के इस मैच से पहले हम आपको इससे जुड़ी परी डिटेल देने वाले हैं. इसके साथ ही आपको बतांएगे कि आप इस मैच को कहां कब और किस तरह देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं.

गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियन का मैच कब है? (GG-W vs MI-W Time)

डब्ल्यूपीएल का ये मैच जो गुजरात और मुंबई इंडियन के बीत खेला जाना है उसे आप आज शाम 7:30 बजे देख सकते हैं. इससे आधा घंटा पहले टॉस किया जाएगा.

डब्ल्यूपीएल 2023 का पहला मैत कहां देखें (GG-W vs MI-W Live Channel)

अगर आप डब्ल्यूपीएल का मैच लाइव अपने टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. वहीं अगर आप इस मैच को मोबाइल पर लाइव (GG-W vs MI-W Mobile) देखना चाह रहे हैं तो आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

गुजरात जाइंट्स बनाम मुंबई इंडियन मैच कहां हो रहा है? (GG-W vs MI-W Place)

डब्ल्यूपीएल का पहला मैच यानी गुजरात जाइंट बनाम मुंबई इंडियन मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है.

क्या है पिच रिपोर्ट  (GG-W vs MI-W Pitch Report)

अगर डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. इसे हाई स्कोरर पिच भी कह सकते हैं. वहीं इसी के साथ यहां फास्ट बॉलर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं.

मुंबई इंडियन की संभावित प्लेइंग 11- Mumbai Indians Playing XI

हरमनप्रीत कौर (C), यास्तिका भाटिया (WK), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, नीलम बिष्ट, सायका इशाक, नताली साइवर, क्लो ट्राईटन, धारा गुर्जर,

गुजरात जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11- Gujarat Giants Women Playing XI

बेथ मूनी (C & WK), सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, डिआंड्रा डॉटिन, शबनम शकील, मोनिका पटेल, मानसी जोशी, हरलीन देओल, एशलेघ गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा.

Trending news