DEL-W vs GUJ-W Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें? जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल
Advertisement

DEL-W vs GUJ-W Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें? जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल

DEL-W vs GUJ-W Live Streaming: दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स भिड़ने वाले हैं. इस मैच से जुड़ी आज हम आपको पूरी डिटेल देने वाले हैं. इसमें हम आपको बताएंगे कि आप ये मैच कब कहां और कैसे देख सकते हैं.

DEL-W vs GUJ-W Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें? जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल

DEL-W vs GUJ-W Live Streaming: दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के बीच मैच हो रहा है. दोनों टीमें वेन्यू पर मौजूद हैं. ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. हालांकि मैच को लेकर प्रिडिक्शन की जा रही है ये मैच दिल्ली अपने पाले में लेकर जा सकती है. आपको जानकारी के लिए बता दें गुजरात जायंट्स ने 5 में से केवल एक मैच जीते है वहीं दिल्ली कैपिटल 5 में से 4 मैच जीत चुकी है. दिल्ली काफी बेहतरीन फर्म में चल रही है. आज हम आपको दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के मैच की हर डिटेल देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं.

दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स का मैच कहां खेला जा रहा है (DEL-W vs GUJ-W Match Place)

दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के बीच मैच मुंबई के Brabourne Stadium में खेला जा रहा है. इसकी पिच के बारे में हम आपको पूरी डिटे देने वाले हैं.

दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के मैच का टाइम क्या है. (DEL-W vs GUJ-W Match Time)

दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स का मैच (DEL-W vs GUJ-W Live Match Time) शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. वहीं टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7 बजे होगा.

दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के बीच मैच कब खेला जाएगा (DEL-W vs GUJ-W Match Date)

गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मैच आज यानी 16 फरवरी को खेला जाना है. मैच को लेकर फैंस बेकरार हैं.

दिल्ली बनाम गुजरात का मैच लाइव कहां देखें (DEL-W vs GUJ-W Live)

दिल्ली बनाम गुजरात का मैच लाइव आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं.

दिल्ली बनान गुजरात लाइव मैच टेलीकास्ट (DEL-W vs GUJ-W Live Telecast)

अगर आप इस मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं तो आप इसे स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं.

पिच रिपोर्ट क्या है? (Pitch Report DEL-W vs GUJ-W)

आपको जानकारी के लिए बता दें ये पिच स्पिनर्स को काफी सपोर्ट करती है. ऐसे में दोनों टीमें स्पिनर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहेंगी. स्कोर अच्छा जाने की उम्मीज है. ओस आने के बाद खिलाड़ियों को कई तरह की मुश्किलों का सामनेा करना पड़ सकता है.

Trending news