AFG vs PAK Dream11 Prediction: 2nd ODI में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1838922

AFG vs PAK Dream11 Prediction: 2nd ODI में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11

AFG vs PAK Dream11 Prediction: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आज दूसरा ओडीआई मुकाबला होना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम (AFG vs PAK Dream11 Team), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग11 की जानकारी देने वाले हैं.

AFG vs PAK Dream11 Prediction: 2nd ODI में ऐसे बनाएं फैंटसी टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11

AFG vs PAK Dream11 Prediction: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच ओडीआई सीरीज जारी है. पहला मैच पाक ने अपने नाम कर लिया है. वहीं अब दूसरा मैच आज यानी 24 अगस्त को श्रीलंका के राजापक्षे स्टेडियम में होगा. पिछले मैच में अफगानिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम को इसे भुलाकर वापसी करने की जरूरत है. क्योंकि अगर ये मैच भी टीम हारती है तो सीरीज हाथों से निकल जाएगी. आज हम आपको दूसरे ओडीआई के लिए अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 टीम (AFG vs PAK Dream11 Team), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं. 

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 प्रिडिक्शन (AFG vs PAK Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
बैटर- बाबर आजम (Babar Azam), इमाम उल हक (Imam Ul Haq), इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed)
ऑलराउंडर- मोहम्मद नबीं (Mohammad Nabi), शादाब खान (Shadab Khan)
बॉलर- राशिद खान (Rashid Khan), मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb Ur Rahman), शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), हारिस रऊफ (Haris Rauf), नसीम शाम (Naseem Shah)
उप कप्तान- मुजीब-उर-रहमान (Mujeeb-Ur-Rahman)
कप्तान- हारिस रऊफ (Haris Rauf)

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट (AFG vs PAK Pitch Report)

राजापक्षे स्टेडियम की पिच न्यूट्रल मानी जाती है. ये बॉलर्स और बैटर्स दोनों को ही बराबर सपोर्ट करती है. पिच पर बॉल अच्छी स्विम होती है. जो टीम पहले टॉस जीतेगी वह बॉलिंग चुन सकती है. यहां एवरेज स्कोर 214 रन है. 

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11  (AFG vs PAK Playing 11)

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (Afghanistan Playing 11)

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अली खिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान,

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 (Pakistan Playing 11)

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, उसामा मीर

Trending news