Rabia Kidwai: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत 90 सीटों पर वोटिंग हो रही है. ऐसें में कई वोटरों की नजरें आम आदमी पार्टी की मुस्लिम उम्मीदवार पर हैं. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के नूह विधानसभा इलाके से मुस्लिम महिला राबिया किदवई को उम्मीदवार बनाया है. राबिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. यहां देखें उनकी तस्वीरें.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. इसके लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं.
ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) ने नूह विधानसभा इलाके से मुस्लिम महिला उम्मीदवार राबिया किदवई को टिकट दिया है.
राबिया किदवई ने हाल ही में कहा है कि अगर वह जीतती हैं, तो वह आने वाले वक्त में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगी.
राबिया किदवई राजनीतिक घराने से आती हैं. वह हरियाणा के पूर्व राज्यपाल अखलाक-उर-रहमान की पोती हैं.
राबिया किदवई पहली ऐसी मुस्लिम महिला उम्मीदवार हैं, जो नूह सीट से चुनावी मैदान में हैं.
राबिया किदवाई गुरुग्राम की एक कारोबारी हैं. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह पहले दिल्ली में रहती थीं.
राबिया का इल्जाम है कि नूंह में जितने विकास काम होने चाहिए थे, उतने नहीं हुए. लेकिन वह नूंह का विकास करेंगी.
उनके मुताबिक शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज की स्थापना उनके परिवार के लोगों ने ही कराया है.
राबिया का मानना है कि जब तक मजहब की राजनीति होगी तब तक विकास नहीं हो सकता है.
हालांकि राबिया के लिए कई चुनौतियां भी हैं. उनमें से एक यह है कि उनके सामने कांग्रेस के अफताब अहमद खड़े हैं.
ये फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं. दावा है कि फोटोज राबिया किदवई की हैं. हालांकि ये अकाउंट वैरिफाइड नहीं है, इसलिए हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़