Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2452529
photoDetails0hindi

Photos: मुस्लिम परिवार में पैदा हुई एक्ट्रेस, हिंदू शख्स से कर बैठी शादी; अब रखती हैं करवाचौथ का व्रत

Aamna Sharif Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आमना शरीफ मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं. इसके बाद उन्होंने टीवी और बॉलीवुड में काम किया. अब उन्होंने हिंदू शख्स से शादी कर ली है.

आमना शरीफ

1/10
आमना शरीफ

कई एक्टर टीवी से एक्टिंग की शुरूआत करके बॉलीवुड में चले गए तो कुछ लोगों ने टीवी की दुनिया में ही रहना चुना. 

अदाकारी

2/10
अदाकारी

आमना शरीफ टीवी से बॉलीवुड में जाने वाले कलाकारों में शामिल हैं. उन्होंने साल 2003 में 'कहीं तो होगा' में काम किया. 

टीवी में काम

3/10
टीवी में काम

आमना शरीफ ने कई साल टीवी में बिताने के बाद 'आलू-चाट' से बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरूआत की.

मशहूर

4/10
मशहूर

आमना शरीफ को सबसे ज्यादा शोहरत 'कसौटी ज़िंदगी की-2' से मिली. इसमें उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया.

म्यूजिक वीडियो

5/10
म्यूजिक वीडियो

आमना शरीफ 16 जुलाई 1982 को पैदा हुईं. उन्होंने कई ब्रैंड के लिए मॉडलिंग की. उन्होंने म्यूज़िक वीडियो में काम किया.

मुंबई

6/10
मुंबई

आमना शरीफ मुंबई की रहने वाली हैं. उन्होंने बांद्रा में पढ़ाई की. आमना ने 2003 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.

सीरियल

7/10
सीरियल

आमना शरीफ 2003 से 2007 तक 'कहीं तो होगा' का हिस्सा रहीं. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'कुमकुम' और 'काव्यांजलि' में काम किया.

बॉलीवुड

8/10
बॉलीवुड

आमना शरीफ ने बॉलीवुड का भी रुख किया. उन्होंने साल 2009 में आलू चाट से अपने अभिनय की शुरुआत की.

मुस्लिम

9/10
मुस्लिम

आमना मुस्लिम परिवार से हैं. उनके पिता भारतीय हैं, जबकि उनकी मां फारसी और बहरीन मूल की हैं.

हिंदू धर्म

10/10
हिंदू धर्म

आमना ने अमित कपूर को डेट करने के बाद, 27 दिसंबर, 2013 को शादी की. 2015 में, एक बेटा हुआ. बाद में हिंदू धर्म अपनाया.