TS ECET 2024: जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2106944

TS ECET 2024: जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

TS ECET 2024: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ़ हाईयर एजूकेशन ने टीएस ईसीईटी 2024 परीक्षा कार्यक्रम जारी किया. जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस. पढ़े पूरी डिटेल्स.

 

TS ECET 2024: जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

TS ECET 2024: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ़ हाईयर एजूकेशन (TSCHE) ने (TS ECET 2024) के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, टीएस ईसीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 फरवरी से शुरू होगी, और आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 16 अप्रैल है. कैंडिडेट्स 24 से 28 अप्रैल तक अपना आवेदन पत्र एडिट कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.tsche.website से डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

टीएस ईसीईटी (TS ECET) 2024 एडमिट कार्ड 1 मई 2024 को जारी किया जाएगा. टीएस ईसीईटी 2024 (TS ECET) परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी. टीएस ईसीईटी (TS ECET) 2024 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.

TS ECET 2024: जानिए शेड्यूल कैसे कैसे करें चेक

आधिकारिक वेबसाइट www.tsche.website पर जाएं.

होमपेज पर, “ECET शेड्यूल के संबंध में संयोजक, ECET-2024 द्वारा प्रेस रिलीज” पर क्लिक करें.

एग्जाम शेड्यूल स्क्रीन पर आएगा.

चेक करें और आगे के लिए रख लें.

डिप्लोमा और बीएससी से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. (गणित) एकेडमिक ईयर 2024-2025 के लिए तेलंगाना के बी.ई/बी.टेक/बी.फार्म कार्यक्रमों में पार्श्व प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स उस्मानिया विश्वविद्यालय तेलंगाना राज्य में TSCHE की ओर से कंप्यूटर-आधारित प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

कैंडिडेट्स टीएस ईसीईटी 2024 परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.

Trending news