Delhi Police 2023: दिल्ली पुलिस में इन पदों पर निकली 13 हज़ार वेकेंसी; आप भी आजमाएं अपनी किस्मत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1929110

Delhi Police 2023: दिल्ली पुलिस में इन पदों पर निकली 13 हज़ार वेकेंसी; आप भी आजमाएं अपनी किस्मत

Delhi Police Junior Rank Vacancy 2023: दिल्ली पुलिस के जूनियर रैंक के पदों पर भर्ती के लिए उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ( V K Saxena ) ने मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के तहत दिल्ली में साल 2024 तक जूनियर रैंक के 13,013 खाली पदों पर बहाली की जाएगी.  

Delhi Police 2023: दिल्ली पुलिस में इन पदों पर निकली 13 हज़ार वेकेंसी; आप भी आजमाएं अपनी किस्मत

Delhi Police Junior Rank Vacancy 2023: दिल्ली पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली के उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना ( V K Saxena ) ने दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के पोजिशन के लिए अप्रूवल दे दी है. इस मंजूरी के तहत दिल्ली में साल 2024 तक जूनियर रैंक के 13,013 खाली पदों पर बहाली की जाएगी.  वहीं इनमें से 3521 खाली पदों को इसी साल के आखिर तक भरने की मंजूरी मिली है.          

उप-राज्यपाल ने खाली पदों को मुनासिब प्रक्रिया के बाद भरने के लिए हुक्म जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग पदों पर अच्छी तादाद में महिला कैंडिडेट्स का भी चयन किया जाए.

सराकारी विभागों के मुताबिक खाली पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, पीई ( PE ) और एमटी (MT ), टाइपिंग परीक्षण ( Typing Test ) देने होंगे. सभी पदों पर भर्ती इस साल दिसंबर से लेकर के जुलाई 2024 तक भरे जाएंगे.    

इन पदों पर हो होगी बहाली
1.
559 पुरुष और 276 महिला हेड कांस्टेबल ( 559 Male And 276 Female Head Constable ). 
2.1411 पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर ( 1411 Male Constable Driver )
3.573 पुरुष और 284 महिला हेड कांस्टेबल ( 573 Male And 284 Female Head Constable (AWO/TPO)

अफसरों के मुताबिक, अलग-अलग रैंकों में फोटोग्राफर ( Photographer ), ड्राफ्ट्समैन ( Draftsman ), स्टोर क्लर्क ( Store Clerk ), फिटर ( Fiter ), मास्ट लास्कर ( Mast Laskar), एमटी हेल्पर ( MT Helper ), एमटी स्टोरमैन ( MT Storeman ), सांख्यिकीविद् ( statistician ), सहायक ( Associate ), रेडियो तकनीशियन ( Radio Technician ) और वर्कशॉप हैंड्स ( Workshoip Hands ) समेत 418 टेक्नोलॉजी पद हैं. इन पदों के लिए ट्रेड और स्किल टेस्ट देना जरूरी होगा.

अफसरों ने कहा, "इन पदों के अलावा, 840 मल्टी-टास्किंग स्टाफ भी भरे जाएंगे.  SSC के जरिए की जा रही भर्तियों में 11,214 पदों की बहाली हो रही है. जबकि और 1799 खाली पदों के भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापित जारी किया जाएगा".
  

Trending news