BPSC Exam 2024: राजधानी पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र में हुई बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा को आयोग ने रद्द कर दिया है. इस सेंटर से पेपर लीक की खबरों के बीच आयोग ने ये कदम उठाया है. परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान बहुत जल्द किया जाएगा.
Trending Photos
BPSC Exam Cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए 13 दिसंबर को बिहार में सभी बच्चे परीक्षा देने पहुंचे थे. इस दौरान पेपर लीक को लेकर पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर कई अभ्यार्थियों ने हंगामा किया था. इस हंगामे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस तैनात की गई, इसके बावजूद बच्चे नहीं माने तो पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और एक प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मार दिया.
पटना में परीक्षा को लेकर हंगामा
इस घटना पर पटना पुलिस के आधिकारियों की तरह से एक बयान जारी किया गया. जिसमें कहा गया कि "एग्जाम शुरू होने से कुछ देर बाद कई लोग सेंटर के बाहर हंगामा करने लगे. इस हंगामे की वजह से परीक्षा में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह भी मौके पर पहुंचे थे. हंगामा कर रहे कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है."
बच्चों ने लगाया पेपर नहीं मिलने का आरोप
कुछ बच्चों का कहना था कि उन्हें बापू धाम एग्जाम सेंटर में पेपर ही नहीं मिला, जिसकी वजह से उन्हें वापस बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर एक लड़की पारुल चौहान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी आपबीती सुना रही है. पारुल चौहान ने कहा कि "वह दिल्ली से पटना परीक्षा देने पहुंची थी, मगर काफी इंतेजार करने के बाद भी उसे पेपर नहीं मिला." पारुल का कहना है कि "उनके जैसे कई बच्चे प्रश्न पत्र का इंतजार करते रहे मगर काफी देर होने के बाद भी किसी को प्रश्न पत्र नहीं मिला. हालांकि बाकी हॉल में सभी बच्चे बीपीएससी की परीक्षा दे रहे थे. पारुल चौहान को वापस खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद पारुल चौहान ने एक वीडियो बनाकर बीपीएससी की पोल खोली."
बीपीएससी 70वीं की परीक्षा का बापू सभागार सेंटर पर क्या कुछ हुआ था आपबीती सुनाती हुई अभ्यर्थी पारुल चौहान ने ये दावा किया की cctv से चेक करवा ले आयोग हमारे रूम में प्रश्न पत्र बंटा ही नहीं था pic.twitter.com/3QvmKorr9m
बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) December 14, 2024
परीक्षा रद्द
इन सभी विवादों और बच्चों के प्रेशर में आकर बीपीएससी ने 'बापू परीक्षा सेंटर' पर हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को कैंसिल कर दिया है. इस बारे में आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "अब इस सेंटर पर दोबारा से परीक्षा कराई जाएगी. जिसकी तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा."
#बिहार #पटना : BPSC ने पटना के #बापू_परीक्षा_केंद्र में आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द की। अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया फैसला।
Report- Ashish Ranjan@airnewsalerts @dm_patna @BPSCExamPrep pic.twitter.com/NfCcY9aJLZआकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) December 16, 2024
डीएम ने जड़ा थप्पड़
इसी सेंटर पर हंगामा कर रहे अभ्यार्थियों को कंट्रोल करने के लिए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यार्थी को थप्पड़ मार दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में डीएम ने कहा कि एक सेट में कम प्रश्न पत्र आने की वजह से अलग-अलग एग्जाम रूम से पेपर मंगवाए गए, जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में भ्रम फैला, और बच्चों को पेपर बांटने में देरी हुई. लेकिन जितनी देरी हुई थी बच्चों को उस हिसाब से एक्स्ट्रा टाइम दिया गया था.
पटना में BPSC छात्र दे रहे थे धरना, डीएम साहब को इतना बुरा लगा कि सरेआम युवक को जड़ दिया थप्पड़ #patnadm #BPSC #Patna pic.twitter.com/mNIjv1ASpv
Molitics (@moliticsindia) December 15, 2024
900 सेंटर पर हुई परीक्षा
इस बार के बीपीएससी की परीक्षा में करीब 4 लाख 73 हजार उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे. इस परीक्षा के लिए बिहार के अलग-अलग 36 जिलों में करीब 900 सेंटर बनाए गए थे. लेकिन राजधानी पटना के 'बापू धाम एग्जाम सेंटर' में पेपर लीक के खबरों के बीच अभ्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया था.