फेस्टिव सीजन में लुक में चार चांद लगाने के लिए ये नेल आर्ट है बेस्ट

Riya Bawa
Nov 01, 2024

हमारे हाथ हमारी पर्सनैलिटी का एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं.

बात करते समय सबसे पहले लोगों की नज़र हमारे हाथों पर जरूर जाती है इसलिए हाथों की सुन्दरता बेहद जरुरी है.

हाथों को खूबसूरत रखने के लिए सबसे पहले नेल पॉलिश और नेल आर्ट का ख्याल आता हैं.

बहुत सी लड़कियां और महिलाएं अपने नाखून को सुंदर बनाने के लिए महंगे- महंगे नेल आर्ट करवाती हैं.

इस फेस्टिव सीजन हम आपके लिए लेकर आए है कुछ अलग और यूनिक नेल आर्ट के डिजाइन.

French Nail Art

इस क्लासिक डिजाइन में नाखूनों के किनारों को सफेद रंग से सजाया जाता है यह साधारण होते हुए भी बहुत ही आकर्षक लगता है.

3D Nail Art

इस तकनीक में नाखूनों पर फूल, पत्थर, पर्ल जैसी सजावट की जाती है जिससे नाखून उभरे हुए लगते हैं और एक अलग अंदाज में दिखते हैं

Glitter Nail Art

ग्लिटर का इस्तेमाल करके नाखूनों को चमकाया जाता है यह पार्टी या खास मौकों पर बहुत अच्छा दिखता है.

Stamping Nail Art

इस तकनीक में पहले से बने डिज़ाइनों को नाखूनों पर स्टैंप किया जाता है यह एक आसान तरीका है डिजाइन करने का.

Acrylic Nails

ज्यादातर जब लंबे समय के लिए नेल एक्सटेंशन चाहिए होती है तब जेल व एक्रेलिक की आप्शन को चुना जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story