Ayodhya Ram Mandir Photo: अयोध्या रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर प्रभु श्री राम को पीतांबरी पहनाई जाएगी. इसकी बुनाई और कढ़ाई सोने-चांदी के तारों से की जा रही है.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir: भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. 11 जनवरी से शुरू होने जा रहे समारोह को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आगाज और रामलला का अभिषेक करेंगे.
रामलला को प्रतिष्ठा द्वादशी के प्रथम दिन पीतांबरी पहनाई जाएगी. यह दिल्ली में तैयार की जा रही है. इसकी बुनाई और कढ़ाई सोने-चांदी के तारों से की जा रही है. यह 10 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगी, जिसे 11 जनवरी को धारण कर रामलला दर्शन देंगे. बता दें, महोत्सव 11 से 13 जनवरी तक चलेगा, लेकिन 11 जनवरी का दिन खासा महत्वपूर्ण है. समारोह का शुभारंभ रामलला के अभिषेक से होगा. सुबह 10 बजे से रामलला के पूजन और अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधि-विधान से रामलला का अभिषेक किया गया था. उसी तर्ज पर प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलला का अभिषेक पंचामृत, सरयू जल आदि से किया जाएगा. अभिषेक-पूजन के बाद ठीक 12.20 बजे रामलला की महाआरती होगी. श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, करीब 110 वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे.
वहीं, अंगद टीला स्थल पर भी एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों तक की मेजबानी की जा सकती है. आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है, जो पिछले साल अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. उन्हें अंगद टीला में तीन दिनों के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, यज्ञ स्थल पर सजावट और उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. मंडप और यज्ञशाला इन उत्सवों के प्रमुख स्थल होंगे. आम लोगों के लिए राम मंदिर समारोह का हिस्सा बनने का यह दुर्लभ अवसर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को मंदिर में रामलला का अभिषेक करेंगे. वहीं, ट्रस्ट ने पहले ही देश भर के संतों और भक्तों को निमंत्रण भेजा है.
रिपोर्ट- आईएएनएस