जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण अफरा-तफरी मच गई. यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े, लेकिन बगल की पटरी पर खड़ी कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
Trending Photos
Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना में पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद अफरा-तफरी मच गई. घबराए हुए यात्री अपनी जान के डर से चलती ट्रेन से कूदने लगे.
दुर्भाग्य से, कुछ यात्री बगल के रेलवे ट्रैक पर जा गिरे, जहां वे कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जो उसी समय वहां से गुजर रही थी. मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जब वे पटरी पर ट्रेन से उतर गए और विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गए.
Maharashtra | Passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express train in Jalgaon District. The passengers were outside their coaches suspecting some fire in the train. Railway officials and other staff have reached the spot. More details awaited. pic.twitter.com/SOUfu9lO7y
— ANI (@ANI) January 22, 2025
अधिकारी आपातकालीन सहायता प्रदान करने और घटना की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. हताहतों की संख्या की पुष्टि करने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. अधिकारी झूठे फायर अलार्म के स्रोत की भी जांच कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुनिश्चित कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव में झूठे फायर अलार्म के कारण घबराहट में मुंबई जाने वाली एक ट्रेन से कूदने के बाद कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई, जिसके बाद वे बगल की पटरियों पर एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गए.
#UPDATE | Death toll in Jalgaon train accident rises to 13: Ayush Prasad, Collector Jalgaon
Yesterday, passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district.
— ANI (@ANI) January 23, 2025
विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने मीडिया को बताया, "हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है." रेलवे सुरक्षा आयुक्त, सेंट्रल सर्किल, 13 यात्रियों की मौत के कारणों की जांच करेंगे.
कैसे हुआ हादसा ?
उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए. यह दुर्घटना उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के निकट माहेजी और परधाड़े स्टेशनों के बीच हुई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब शाम करीब 4.45 बजे किसी ने चेन खींच दी जिसके बाद पुष्पक एक्सप्रेस रुक गई.