Sarwan Singh Pandher News: किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान के बाद उनसे माफी मांग के लिए कहा है. इसके साथ ही कहा कि...
Trending Photos
Sarwan Singh Pandher News: हरियाणा बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसान आंदोलन को लेकर बयान देते हुए कहा है कि पहली बार हुए किसान आंदोलन के बाद से हरियाणा में नशा बढ़ गया है. अब हरियाणा के युवा भी नशा करने लगे हैं. इतना ही नहीं किसान आंदोलन के दौरान टिकरी और सिंघु बॉर्डर के गांवों से 700 लड़कियां भी गायब हो गईं.
पहले की तरह इस बार भी होगी जीत: सरवन सिंह पंधेर
वहीं, किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हमारे पास बहुत से किसान संगठन हैं. केंद्रीय एजेंसियों को इस चीज का ध्यान देना चाहिए कि वह किसानों और हमें कमजोर करने की कोशिश ना करें. पंजाब के लोग आज भी हमारे साथ हैं. हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हमारी जीत होगी जैसे पहले आंदोलन में जीत हुई थी.
Himachal Praesh में कबाड़ मुक्त होंगे सरकारी कार्यालय, राजस्व जुटाएगी सरकार
किसान आंदोलन को कमजोर करने की हो रही कोशिश
उन्होंने कहा कि आज केंद्र की एजेंसियां किसान आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं और दावा कर रही हैं कि यह आंदोलन केवल दो किसान संगठनों या किसी और का नहीं है. हम उनको बता देना चाहते हैं कि इस आंदोलन में कई संगठन शामिल हैं, क्योंकि यह दो फर्म बने हुए हैं. उनकी तरफ से लड़ाई लड़ी जा रही है.
सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर किया पलटवार
इसके साथ ही उन्होंने, हरियाणा बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर कहा कि 'बीजेपी वाले ऐसे बयान देकर भड़काना चाहते हैं. इसके लिए बीजेपी सांसद को माफी मांगनी चाहिए.
WATCH LIVE TV