Tulsi Pujan Diwas 25 December 2023: वैसे तो तुलसी अपने अचूक औषधीय गुणों के लिए पहचानी जाती है. सर्दी, जुकाम और खांसी में इसका काढ़ा पीने से काफी राहत मिलती है, लेकिन हिंदू धर्म में तुलसी को एक पवित्र पौधा माना गया है. सनातन धर्म में इसके पूजन का खास महत्व माना गया है.
25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस डे मनाया जाता है, वहीं इस दिन भारत में तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है.
मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगातार रोजाना इसकी विधिवत पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. किसी भी मांगलिक कार्य को तुलसी पूजन के बिना अधूर माना जाता है.
तुलसी के महत्व को देखते हुए देश के साधु-संतो ने 25 दिसंबर 2014 को तुलसी पूजन दिवस मनाने की शुरुआत की.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 दिसंबर को कुछ लोग क्रिसमस डे मनाते हुए शराब का सेवन करते हैं.
इसी को देखते हुए 25 दिसंबर को तुसली पूजन दिवस की शुरुआत की ताकि लोग हिंदू धर्म को ना भूलें और इस तरह के कृत्य ना करें.
हर साल 25 दिसंबर को जहां कुछ लोग क्रिसमस डे मनाते हैं, वहीं साल 2014 के बाद से ही कुछ लोग तुलसी पूजन दिवस मनाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़