Punjab News: भारत ने रेलवे के विकास में रचा इतिहास, PM मोदी ने न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2152557

Punjab News: भारत ने रेलवे के विकास में रचा इतिहास, PM मोदी ने न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर काॅरपोरेशन(Dedicated Fred Corridor Corporation) के ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर देश को समर्पित किए हैं. पंजाब में शंभू से लेकर साहनेवाल तक सात जगह नए स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है.

Punjab News: भारत ने रेलवे के विकास में रचा इतिहास, PM मोदी ने न्यू खन्ना रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

Punjab News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर काॅरपोरेशन(Dedicated Fred Corridor Corporation) के ईस्टर्न और वेस्टर्न कॉरिडोर देश को समर्पित किए हैं. पंजाब में शंभू से लेकर साहनेवाल तक सात जगह नए स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है. अहमदाबाद(Ahmedabad) से पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया. पंजाब का मुख्य समागम एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी के शहर खन्ना में हुआ है.

रेलवे के विकास में रचा इतिहास 
गांव दाउदपुर के पास डीएफसी के न्यू खन्ना स्टेशन(New Khanna Railway Station) का उद्घाटन किया गया. पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित भी यहां मौजूद रहे. पीएम मोदी(PM Modi) द्वारा वीसी से माल गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि आज भारत में रेलवे के विकास में इतिहास रचा जा रहा है. रेलवे प्रगति का अहम साधन है. साथ ही न्यू खन्ना लुधियाना के लिए बेहतरीन स्पॉट है. यहां छोटे बड़े अनेक उद्योगों को फायदा भी होगा. 

लुधियाना साइकिल का सबसे बड़ा उद्योग केंद्र
लुधियाना साइकिल निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र है. देश भर के साइकिल का 50 फीसदी से अधिक उत्पादन लुधियाना में होता है. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर(Dedicated Fred Corridor Corporation) से पंजाब के विकास की रफ्तार तेज होगी. गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने लुधियाना(Ludhiana) इंडस्ट्री की खूब तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी का पंजाब प्रति अथाह प्रेम है. उन्होंने कहा कि फ्रेट कॉरिडोर(Dedicated Fred Corridor Corporation) का फायदा पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, कश्मीर, राजस्थान को होगा. साथ ही बॉटल नेक खत्म होगा और इंडस्ट्री का विकास बढ़ेगा.

Trending news