Punjab Election Voting 2022: पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44 फीसदी वोटिंग
Advertisement

Punjab Election Voting 2022: पंजाब में शाम 5 बजे तक 63.44 फीसदी वोटिंग

Punjab Election Voting 2022:  पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईं और मतदाताओं ने अपनी बारी आने तक इंतजार किया. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के लिए वोट किया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

फोटो

चंडीगढ़-  Punjab Election Voting 2022:  पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. 117 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी है, मतदाता शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे. 

पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईं और मतदाताओं ने अपनी बारी आने तक इंतजार किया. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के लिए वोट किया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

5 बजे तक पंजाब चुनाव में मतदान
Total Votes : 21499804
Votes Polled : 13325283
Vote Polled(%) : 63.44

5 बजे तक 63.44 फीसदी मतदान

पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. बता दें कि शाम 5 बजे तक राज्य में कुल 63.44 फीसदी मतदान की खबर सामने आई. पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.  सबसे ज्यादा मानसा में वोटिंग की खबर है. यहां पर 73.45 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सबसे कम मोहाली में 53.10 फीसदी मतदान हुआ है. 

तीन बजे तक 49.81 फीसदी मतदान

दोपहर 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ.  लोग घरों से बाहर निकलकर वोट कर रहे हैं. राज्य में सुबह 9 बजे तक करीब पांच फीसदी और 11 बजे तक 17.77 फीसदी ही वोटिंग हुई थी. हालांकि, दोपहर बाद पोलिंग बूथों पर धीमी रफ्तार से वोटिंग हुई. 

 कैप्टन अमरिंदर का दावा...

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से अपनी जीत का भरोसा जताया है और कहा है कि पूरे राज्य में उनका गठबंधन जीतेगा. कैप्टन ने ये भी दावा किया कि इस चुनाव में पूरे राज्य से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.

CM चन्नी का दावा...

खरड़ में वोट डालने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

Trending news