IND vs AFG Weather: भारत-अफगानिस्तान का पहला टी20 मैच आज, जानें मोहाली में मौसम का हाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2054392

IND vs AFG Weather: भारत-अफगानिस्तान का पहला टी20 मैच आज, जानें मोहाली में मौसम का हाल

IND vs AFG Weather Report: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG T20 Match Weather Report) के बीच आज मोहली में पहला टी-20 मैच होगा. ऐसे में इस खबर में जानिए मौसम का हाल कैसा है. 

IND vs AFG Weather: भारत-अफगानिस्तान का पहला टी20 मैच आज, जानें मोहाली में मौसम का हाल

India vs Afghanistan 1st T20 Weather Report: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 1st T20) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. बता दें, दोनों टीमें पहली बार किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी. वहीं, बात करें मौसम की तो मोहाली में काफी ठंज है. ऐसे में इस खबर में जानिए मोहाली में कैसा है आज का मौसम.

IND vs AFG T20 Series: कल मोहाली में होगा भारत-अफगानिस्तान के बीच पहला टी20, जानें कैसे फ्री में देखें लाइव मैच

बता दें, भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी. वहीं, इस मैच को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके आलावा आप मोबाइल पर भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं. आप जियो सिनेमा एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे. 

वहीं, अब बात मोहाली के मौसम की करें, तो मोहाली में इन दिनों जबरदस्त ठंड है. शीत लहर के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी सुबह और रात के समय काफी कम है. पहले लग रहा था कि शीत लहर के कारण कहीं मैच रद्द ना हो जाएं क्योंकि अगर मैच के दौरान कोहरा हुआ तो खिलाड़ियों को समस्या हो सकती है.

हालांकि, फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को मोहाली का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. सुबह के समय कोहरा रहेगा, लेकिन फिर मौसम साफ हो सकता है. बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. हालांकि, ओस पड़ सकते हैं. 

Trending news