2024 USA Elections: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती परिणामों को देखते हुए अभी तक रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं.
Trending Photos
USA elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर उन सात राज्यों के नतीजों से तय होगी, जिन्हें 'स्विंग राज्य' माना जाता है. पेन्सिलवेनिया और कई अन्य राज्यों में मतदान अभी जारी है. इसके साथ ही इन राज्यों में प्रारंभिक मतपत्रों और डाक से आए मतों की गिनती भी जारी है.
नवीनतम मतगणना के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 154 निर्वाचक मंडल वोट जबकि हैरिस ने 81 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट जीतने वाला उम्मीदवार राष्ट्रपति चुना जाता है. हालांकि इस बढ़त का मतलब यह नहीं है कि कोई उम्मीदवार जीत के करीब है, क्योंकि अंतिम परिणाम एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन के सात 'स्विंग राज्यों' के नतीजों पर निर्भर करता है.
Online Marriage: दूल्हे को छुट्टी ना मिलने पर रीति-रिवाजों से करवाई गई ऑनलाइन शादी
मतगणना के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हैरिस पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन राज्यों में आगे हैं, जबकि ट्रंप जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलाइना में बढ़त बनाए हुए हैं. कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया और कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है.
कमला हैरिस ने मेन में फर्स्ट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में जीत दर्ज की और एक निर्वाचक मंडल वोट हासिल किया. हैरिस ने कैलिफोर्निया और वाशिंगटन में भी जीत हासिल की है. अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय 'स्विंग' राज्यों के.
Nia Sharma News: निया शर्मा का नहीं है कोई बॉयफ्रेंड, शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा..
बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन 'स्विंग' राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल वोट दिए जाते हैं. कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है.
(भाषा)
WATCH LIVE TV