Una Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 8 नवंबर को विधानसभा चुनाव में खड़े हुए विजेताओं के नाम घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की ऊना विधानसभा सीट के बारे में.
Trending Photos
Una Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha election) के लिए मतदान हुआ था और आज 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal assembly election result) घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं हिमाचल की ऊना विधानसभा सीट के बारे में.
इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti), कांग्रेस ने सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) और आम आदमी पार्टी ने रविंद्र पॉल सिंह मान (Ravinder Paul Singh Maan) को चुनावी मैदानी में उतारा है.
ये भी पढे़ं- Sujanpur Vidhan Seat Result: क्या फिर जीत पाएगी कांग्रेज या बदलेगा रिवाज
कब से कब रहा कांग्रेस का राज
बता दें, ऊना विधानसभा सीट पर 1972 में कांग्रेस के प्रकाश चंद, 1977 में जेएनपी से देस राज, 1982 में बीजेपी से देस राज, 1985 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम, 1990 में बीजेपी से देशराज, 1993 में कांग्रेस के ओपी रतन, 1998 में कांग्रेस के विरेंदर गौतम, 2003 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी, 2007 में बीजेपी से सत्यपाल सट्टी, 2012 में बीजेपी से शनि पाल सिंह सत्ती, 2017 में कांग्रेस से सतपाल सिंह रायजादा यहां के विधायक बने.
WATCH LIVE TV