Sujanpur Himachal Pradesh Election Result 2022: क्या फिर जीत पाएगी कांग्रेज या बदलेगा रिवाज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1475295

Sujanpur Himachal Pradesh Election Result 2022: क्या फिर जीत पाएगी कांग्रेज या बदलेगा रिवाज

Sujanpur Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में आज 8 नवंबर को विधानसभा चुनाव में खड़े हुए विजेताओं के नाम घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की सुजानपुर विधानसभा सीट के बारे में. 

Sujanpur Himachal Pradesh Election Result 2022: क्या फिर जीत पाएगी कांग्रेज या बदलेगा रिवाज

Sujanpur Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha election) के लिए मतदान हुआ था और आज 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal assembly election result) घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं हिमाचल की सुजानपुर विधानसभा सीट के बारे में.

क्या रहा 2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम?
हिमाचल प्रदेश की सुजानपुर सीट जिला हमीरपुर के (Hamirpur) अंतर्गत आती है. इस सीट का राजनीतिक इतिहास (Sujanpur seat History) काफी दिलचस्प रहा है. 2017 विधानसभा चुनाव (Himachal election 2017) में यहां से कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. 

ये भी पढ़ें- हिमाचल की सुजानपुर सीट का क्या है इतिहास, कौन हैं विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवार?

2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के राजेंद्र राणा को 22,288 वोट मिले थे. उन्होंने 1,919 वोटों के मार्जिन से बीजेपी के प्रेम सिंह धूमल (Prem Singh Dhoomal) को हराया था. इस चुनाव में प्रेम सिंह धूमल को 23,369 वोट मिले थे. वहीं, माकपा के जोगिंदर कुमार ठाकुर को 1,023 वोट मिले थे. 

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कैप्टन रणजीत सिंह (Captain Ranjit Singh), कांग्रेस ने राजेंद्र सिंह राणा (Rajender Singh Rana) और आम आदमी पार्टी ने अनिल राणा (Anil Rana) को चुनावी मैदानी में उतारा है.

WATCH LIVE TV

Trending news