Shri Renuka Ji Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 8 नवंबर को विधानसभा चुनाव में खड़े हुए विजेताओं के नाम घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की श्री रेणुका जी विधानसभा सीट के बारे में.
Trending Photos
Shri Renuka Ji Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha election) के लिए मतदान हुआ था और आज 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal assembly election result) घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं हिमाचल की श्री रेणुका जी विधानसभा सीट के बारे में.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से नारायण सिंह (Narayan Singh), कांग्रेस से विनय कुमार (Vinay Kumar) और आम आदमी पार्टी से लेफ्टिनेंट कर्नल राम कृष्ण (Lt.Col. Ram Krishnan) चुनावी मैदानी में उतरे थे, लेकिन यहां से कांग्रेस के विनय कुमार ने बाजी मार ली है. उन्हें बहुमत से जीत हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें- Shimla Vidhan Seat Result: शिमला की खूबसूरती में कौन लगाएगा चार चांद, कौन रहेगा विकास
क्या रहा अभी तक का राजनीतिक इतिहास?
बता दें, हिमाचल की रेणुका विधानसभा सीट जिला सिरमौर के अंतर्गत आती है. 2017 विधानसभा चुनाव में यहां 42.48 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान कांग्रेस के विनय कुमार को बहुमत से जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में विनय कुमार ने बीजेपी के बलवीर सिंह को 5,160 वोटों के मार्जिन से हराया था, वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विनय कुमार ने बीजेपी के हिरादा राम को 655 वोटों के मार्जिन से मात दी थी. 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विनय कुमार को 22,028 वोट मिले जबकि बीजेपी के बलवीर सिंह को 16,868 वोट मिले थे.
WATCH LIVE TV