INDIA Alliance: लोकतंत्र को बचाने की मुहिम लिए 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया गठबंधन करेगी रैली, ये बड़े नेता होंगे शामिल
Advertisement

INDIA Alliance: लोकतंत्र को बचाने की मुहिम लिए 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया गठबंधन करेगी रैली, ये बड़े नेता होंगे शामिल

INDIA Alliance Rally News: 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की महा रैली होगी. जिसमें उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी होंगे शामिल. 

INDIA Alliance: लोकतंत्र को बचाने की मुहिम लिए 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया गठबंधन करेगी रैली, ये बड़े नेता होंगे शामिल

INDIA Alliance Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा लगातार हो रहे दुरुपयोग के विरोध में 'इंडिया' (INDIA) गठबंधन 31 मार्च को दिल्ली में रैली करेगी.  इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित तेजस्वी यादव, झारखंड CM चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे शामिल होंगे.  

Dharamshala Vidhansabha Seat: कौन हैं धर्मशाला विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा? जानें सीट का राजनीतिक समीकरण

31 मार्च को रामलीला मैदान में ये महा रैली होगी. बता दें, आम आदमी पार्टी को रविवार 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली करने की इजाजत मिल गई है. पार्टी को दिल्ली पुलिस ने इजाजत दे दी है. इस रैली का स्लोगन 'तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ' होगा. इसमें INDIA गठबंधन के सभी दल शामिल होंगे.

महा रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए दो दिन पहले कांग्रेस नेताओं की एक बैठक हुई थी. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रैली को लेकर बैठक की थी.  इसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान और दिल्ली एवं हरियाणा के पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया तथा अन्य नेता शामिल हुए थे.

 Kangana Ranaut News: लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना रनौत पूरी तरह से तैयार, मंडी में किया भव्य रोड शो

बता दें, रैली को लेकर कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी. साथ ही साथ पार्टी के बैंक खातों को ‘फ्रीज' किए जाने के खिलाफ इस महा रैली' का आयोजन हो रहा है. साथ ही बताया कि इस रैली से हम लोकतंत्र को बचाने के लिए बात कहेंगे. 

Trending news