Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2580969
photoDetails0hindi

Mens Winter Outfits: सर्दियों में ठंड से बचने के साथ-साथ दिखना चाहते हैं स्टाइलिश तो ट्राई करें ये कपड़े

सर्दियों ने दस्तक दे दी है ऐसे में अगर आप भी अपनी वार्डरॉब में सर्दियों के स्टाइलिश कपड़ों का कलेक्शन रखना चाहते हैं तो आज ही यह ट्रेंडी आउटफिट पहने.   

जॉगर्स, स्वेटशर्ट और हुड्डी

1/6
जॉगर्स, स्वेटशर्ट और हुड्डी

आप विंटर जॉगर्स और स्वेटशर्ट को डेली वियर में स्टाइल कर सकते हैं. यह पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ-साथ दिखने में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लगते हैं. 

लोंग ट्रेंच कोट

2/6
लोंग ट्रेंच कोट

हैवी जैकेट को अपने कलेक्शन में जरुर शामिल करें यह आपको ठंड़ से बचाने के साथ- साथ इसमें स्टाइलश भी दिखेंगे. आप किस भी जीन्स के साथ हाई नेक टी-शर्ट या कोई शर्ट के साथ ट्रेंच कोट डाल कर स्टाइलिस्ट दिख सकते है. 

 

पफर जैकेट

3/6
पफर जैकेट

पफर जैकेट आपको सर्दी से बचाने के साथ स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने मैं भी मदद करता है. इस की लोकप्रियता बढ़ने के करण अब बाजार में यह कई कलर में उपलब्ध हैं.

 

लेदर जैकेट

4/6
लेदर जैकेट

अगर आप हेवी जैकेट नहीं पहन सकते तो आप स्टाइलश दिखने के लिए लेदर जैकेट भी पहन सकते हैं. लेदर जैकेट आपको स्टाइलिस्ट दिखने मैं मदद करता है 

मफलर

5/6
मफलर

स्टाइलश दिखने के साथ साथ ठंड से बचने के लिए सबसे अच्छा साधन है मफलर. एक ही मफलर कई तरीकों से कैरी किया जा सकता है. यह ठंड से तो बचाता ही है लेकिन साथ में हमरे लुक को और भी बेहतर बना देता है.

 

हाई नेक स्वेटर

6/6
हाई नेक स्वेटर

हाई नेक स्वेटर न केवल दिखने में अच्छी लगती हैं, बल्कि आपको गर्दन तक गर्म भी रखता है. इसकी बड़ी खासियत यही है कि इसे आप ऐसे ही पहन कर कैरी कर सकते हैं. साथ ही आप इसे कैजुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकते हैं. इन आसान तरीकों से आप खुद को बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी बना सकते हैं.