Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने आज एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना के तहत मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों और गुरुद्वारा में पूजा करवाने वाले ग्रंथियों को हमारी सरकार बनने पर 18000 रुपए महीना सम्मान राशि दी जाएगी.
Trending Photos
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Latest News) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से ठीक पहले एक और बड़ी घोषणा की है. उन्होंने इस घोषणा में दिल्ली के पुजारियों, गुरुद्वारे में ग्रंथियां की देखभाल करने वालों के लिए हर महीने 18,000 रुपये उनके सम्मान में देने की घोषणा की है.
"पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना" क्या है
"पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना" शुरू करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी की गई हर घोषणा को रोकने की बीजेपी ने कोशिश की है. अगर इसे भी रोकने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें बहुत पाप मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर वहां के पुजारियों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि यह योजना उन लोगों के लिए है, जिनका समाज में सबसे बड़ा योगदान रहता है, लेकिन आज तक समाज में उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. किसी भी पार्टी और किसी सरकार ने भी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.
आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।
ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।
BJP वालों इसे रोकने की… https://t.co/rJZcOxV8PR
— Arvind Kejriwal (ArvindKejriwal) December 30, 2024
उन्होंने कहा कि चाहे खुशी का मौका हो या गम का. चाहे घर में शादी हो, बच्चे का जन्मदिन हो या फिर किसी की मौत हो जाए, पुजारी हमारे साथ हमेशा खड़ा होता है. उन्होंने कहा कि पुजारी ने हमारे परंपराओं को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है, लेकिन इसने कभी अपने परिवार की तरफ ध्यान नहीं दिया और हम लोगों ने भी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.
पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेंगे 18000 रुपये
उन्होंने कहा कि हम मंदिरों में पूजा पाठ करने जाते हैं, लेकिन हमने कभी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल ने अपनी घोषणा में कहा है कि इसे हम वेतन नहीं. इसे हम इनका सम्मान कहेंगे और इसके तहत लगभग 18000 रुपये हर महीने पुजारियों और ग्रंथियों को दिए जाएंगे.
इसका रजिस्ट्रेशन कल से ही शुरू हो जाएगा, जो मैं अपनी मौजूदगी में कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी के पास जाकर करूंगा और चुनाव के बाद हमारी सरकार आते ही यह योजना लागू हो जाएगी.
रिपोर्ट- आईएएनएस