Dalhousie Himachal Pradesh Election Result 2022: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में क्या BJP को मिलेगी जीत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1474891

Dalhousie Himachal Pradesh Election Result 2022: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में क्या BJP को मिलेगी जीत

Dalhousie Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश की डलहौजी विधानसभा सीट पर किसे जीत हासिल होगी यह तो 8 नवंबर को ही पता चलेगा, लेकिन चुनाव से पहले हम आपको बता रहे हैं इस क्षेत्र का इतिहास.  

Dalhousie Himachal Pradesh Election Result 2022: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में क्या BJP को मिलेगी जीत

Dalhousie Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha election) के लिए मतदान हुआ था और 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal assembly election result) घोषित किए जाएंगे. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की डलहौजी विधानसभा सीट के बारे में.

क्या है डलहौजी विधानसभा सीट का इतिहास?
बता दें, चंबा जिले के अंतर्गत आने वाली डलहौजी विधानसभा सीट पहले रानीखेत विधानसभा के अंतर्गत आती थी, लेकिन साल 2008 में इसका परिसीमन कर दिया गया, जिसके बाद डलहौजी विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. यहां 1993 से 2003 तक कांग्रेस की आशा कुमारी का ही कब्जा रहा है. इसके बाद 2012 और 2017 में भी कांग्रेस की आशा कुमारी ही यहां की विधायक बनी हैं. 2017 में आशा कुमारी को कुल 24,224 और बीजेपी के डीएस ठाकुर को 23,668 वोट मिले थे. 

ये भी पढ़ें- Lahaul and Spiti Vidhan Seat Result: इस सीट पर किसका होगा कब्जा, जानें अपडेट

बता दें, डलहौजी हिमाचल की 68 विधानसभा में से चौथी सीट है जो कि जिला चंबा के अतंर्गत आती है. इस सीट पर 2017 तक राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की आशा कुमारी (Asha Kumari) का कब्जा था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2017) की बात की जाए तो इस साल आशा कुमारी को 556 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल हुई थी. बता दें, आशा इस क्षेत्र की दिग्गज नेताओं मे से मानी जाती है.  

WATCH LIVE TV

Trending news