Barsar Vidhan Seat Result: बड़सर विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी दे रहीं कड़ी टक्कर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1475319

Barsar Vidhan Seat Result: बड़सर विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी दे रहीं कड़ी टक्कर

Barsar Vidhan Sabha Chunav Result 2022: हिमाचल प्रदेश मेंआज 8 नवंबर को विधानसभा चुनाव में खड़े हुए विजेताओं के नाम घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश की बड़सर विधानसभा सीट के बारे में. 

Barsar Vidhan Seat Result: बड़सर विधानसभा सीट पर महिला प्रत्याशी दे रहीं कड़ी टक्कर

Barsar Vidhan Sabha Chunav Result 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhansabha election) के लिए मतदान हुआ था और आज 8 दिसंबर को नतीजे (Himachal assembly election result) घोषित किए जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं हिमाचल की बड़सर विधानसभा सीट के बारे में.

यह रहा 2012 और 2017 का रिजल्ट?
हिमाचल की बड़सर विधानसभा सीट जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती है. इस सीट पर अभी कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल (who is Inder Dutt Lakhanpal) का कब्जा है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2012 में कुल (himachal assembly election 2012) 75,582 वोटर थे. इस चुनाव में कांग्रेस के इंद्र दत्त लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal) को 26,041 वोट मिले थे, वहीं, 2017 विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2017) में इंद्र दत्त लखनपाल को 25,679 वोटों से जीत हासिल हुई थी. उन्होंने 2012 चुनाव में बीजेपी के बलदेव शर्मा (who is baldev sharma) को 2,658 वोटों के मार्जिन से हराया था जबकि 2017 में 439 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2012 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 23,383 वोट पाकर दूसरे नंबर पर थे जबकि 2017 में बीजेपी के बलदेव शर्मा 25,240 वोटों से दूसरे नंबर पर थे. 

ये भी पढ़ें- बड़सर विधानसभा सीट का क्या है राजनीतिक इतिहास, इस सीट पर कांग्रेस का है राज

इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने माया शर्मा (Maya Sharma), कांग्रेस ने इंद्रदत्त लखनपाल(Inder Dutt Lakhanpal) और आम आदमी पार्टी ने गुलशन सोनी  (Gulshan Soni) को चुनावी मैदानी में उतारा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news