Canada Immigration News: कनाडा जाने के लिए भारतीयों को सिर्फ IELTS की जरूरत नहीं!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1717156

Canada Immigration News: कनाडा जाने के लिए भारतीयों को सिर्फ IELTS की जरूरत नहीं!

Canada Immigration News: गौरतलब है कि इन परीक्षाओं की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी. 

Canada Immigration News: कनाडा जाने के लिए भारतीयों को सिर्फ IELTS की जरूरत नहीं!

Canada Immigration News for Indian Students in Hindi: भारत में, ख़ास कर की पंजाब में, ऐसे बहुत से नौजवान हैं जो कनाडा जाने का सपना देखते हैं. इनमें से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो IELTS के लिए पूरी मेहनत करते हैं और स्टडी वीज़ा पर बाहर जाने की सोचते हैं. (IELTS alternative exam for Canada Immigration) 

ऐसे में उन भारतीयों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऐसे लोगों का बाहर जाने का सपना और आसान हो सकता है. जी हां, अब कनाडा जाने के लिए भारतीयों को सिर्फ IELTS की जरूरत नहीं है. 

इसका मतलब अब भारतीयों को कनाडा जाने के लिए सिर्फ IELTS पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक कैनेडियन इमिग्रेशन एजेंसी द्वारा 4 अन्य परीक्षणों को मान्यता दी गई है (IELTS alternative exam for Canada Immigration) जो भारतीयों के लिए विदेश जाने और अध्ययन करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. 

Canada Immigration News for Indian Students in Hindi: IELTS के अलावा कौन-कौन से हैं अन्य परीक्षण? 

  • कनाडाई अंग्रेजी भाषा प्रवीणता सूचकांक कार्यक्रम (CELPIP GENERAL)
  • कैनेडियन एकेडमिक इंग्लिश लैंग्वेज (CAEL) टेस्ट
  • पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश एकेडमिक (PTE Academic) टेस्ट
  • एक विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी का टेस्ट (TOEFL iBT) 

यह भी पढ़ें: Gold and Silver prices in India: सोने चांदी की कीमतों में आई भारी गिरवाट, ग्राहकों में भारी उत्साह!  

अंग्रेजी बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना 4 क्षेत्र होंगे जिन्हें परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्र को प्रत्येक परीक्षा में आंका जाएगा. जहां IELTS छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 6 बैंड की आवश्यकता होती है, वहीं  CAEL और PTE ACADEMIC के छात्रों को परीक्षणों को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 60 अंक और TOEFL iBT के छात्रों को न्यूनतम 83 अंक प्राप्त करने होंगे. 

गौरतलब है कि इन परीक्षाओं की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी. 

यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary: Cannes के बाद IIFA 2023 में भी दिखा सपना चौधरी का जलवा

Trending news