Una News: ऊना में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत. परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर आरोप लगाए. साथ ही डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
Trending Photos
Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक महिला की बेटी जनकप्रीत कौर पुत्री श्री महेन्द्र सिहं निवासी गांव मजारी डा. भलडी तह. नंगल जिला रोपड पंजाव ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि दिनांक 16.12.24 को माता श्री मति जसविन्द्र कौर व पिता महेन्द्र सिंह ऊना सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये गये थे.
वहीं, शाम को माता व पिता ने घर आकर इसे बताया कि मम्मी को रसोली है जिसका ऑपरेशन होना है. ऊना अस्पताल में डॉ. ने कहा कि आपकी मम्मी का ऑपरेशन बाहर ग्रेस अस्पताल में करवा देगें. आपको केवल 25,000 रुपये लगेगें. उसके बाद यह सभी ग्रेस अस्पताल रक्कड़ में आ गये.
यहां ग्रेस अस्पताल में 26,400 रुपये जमा करवाये उसके बाद मेरी मम्मी को OT ले गये तथा गुलूकोस लगा दिया, समय करीब 4.00 बजे था. डॉ. लिफ्ट से ग्रेस अस्पताल की OT के अन्दर चली गई. जब यह अस्पताल पंहुचे तो अन्दर जाकर देखा तो मेरी मम्मी अस्पताल के अन्दर बैड पर मृत पड़ी हुई थी. ऐसे में परिजनों का आरोप है कि माता जसविन्द्र कौर की मृत्यु ग्रेस अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है.
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के कई घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें पेशेंट से मिलने नहीं दिया गया और जब बह मिले तो उनके पेशेंट की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने अस्पताल में तैनात सरकारी डॉक्टर और निजी अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. महिला के पति ने मीडिया को इस पूरे मामले की जानकारी दी है कि किस प्रकार उसकी पत्नी जो ऑपरेशन से पहले बिल्कुल ठीक-ठाक थी और घर के सारे काम कर रही थी लेकिन ऑपरेशन के बाद अचानक उसकी मौत हो गई है.
उन्होंने निजी अस्पताल को बंद किए जाने और सरकारी डॉक्टर के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं, देर रात ही पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने पूरे मामले को जानने के बाद मामला दर्ज कर मृतिक महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं निजी अस्पताल का संचालन कर रहे डायरेक्टर का कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिला को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. यहां और तबीयत खराब होने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा और ढाई तीन घंटे वहां पर रखने के बाद महिला की मौत हुई है.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना