हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...लेह-मनाली हाईवे बंद
Advertisement

हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, लाहौल में बर्फबारी...लेह-मनाली हाईवे बंद

हिमाचल में मंगलवार की सुबह बारिश के साथ हुई. सुबह-सवेरे सूबे में पानी बरसा और लोगों को गर्मी से राहत मिली. इससे पहले बीती रात को भी प्रदेशभर में तूफान और बारिश का दौर जारी रहा.

 

photo

संदीप सिंह/लाहौल स्पीति:  हिमाचल प्रदेश में गर्मी से भारी राहत मिली है. एक तरफ जहां येलो अलर्ट के बीच झमाझम बारिश हो रही है. तो वहीं, लाहौल स्पीति में बारिश के साथ-साथ अब बर्फबारी भी शुरू हो गई है. केलांग में सुबह से बर्फबारी हो रही है. 

बारालाचा दर्रा, शिंकुला दर्रा और कुंजुम दर्रा में बर्फबारी के चलते NH3 दारचा से लेह, दारचा से शिंकुला सड़क यातायात से बाधित रहेंगे. 

वाहनों की आवाजाही बंद 
मौसम अनुकूल होने तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. घाटी में खराब मौसम के चलते केलांग से लेह और कुल्लू से काजा जाने वाली बस सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर दी है.

27 मई तक मौसम खराब 
प्रदेश में चल रहे अधिकतम तापमान में सोमवार को 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई. हिमाचल में 27 मई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है.

 

Trending news