Himachal News: ऊना वनमंडल के तहत वनमित्र भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बहाया पसीना
Advertisement

Himachal News: ऊना वनमंडल के तहत वनमित्र भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बहाया पसीना

Una News in Hindi: वनमित्र भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने कड़ाके की सर्दी में आज सड़कों पर पसीना बहाया. वन मित्रों की भर्ती ऊना वनमंडल के तहत 66 वीटों के तहत 66 वनमित्रों की हो रही है. 

Himachal News: ऊना वनमंडल के तहत वनमित्र भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने कड़ाके की ठंड में सड़कों पर बहाया पसीना

Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में वनमित्रों की भर्ती के लिए आज उम्मीदवारों ने कड़ाके की सर्दी के बीच सुबह सुबह सड़कों पर पसीना बहाया. आज यानी मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही वन विभाग के द्वारा वन मित्रों की भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया गया है, जिसमें उम्मीदवारों ने समय से पहले पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. 

Basant Panchami Image: 14 फरवरी को है बसंत पंचमी, शुभ मौके पर अपने खास को भेजें ये मैसेज

भर्ती को लेकर लड़के और लड़कियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डीएफओ सुशील कुमार के नेतृत्व में यह भर्ती की देखरेख की जा रही है. वनमित्र भर्ती के लिए अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता का टेस्ट आज आयोजित किया गया है. बता दें, ऊना वनमंडल के तहत 66 वीटों के तहत 66 वनमित्रों को भर्ती किया जाएगा. 

वनमित्रों की भर्ती के लिए जिले में दो स्थानों को चुना गया है. सुशील कुमार के बताया कि ऊना, बंगाणा, रामगढ़ रेंज के अभ्यार्थियों के लिए पुराना होशियारपुर रोड़ पर शिव शंकर कोल्ड स्टोर से घालूवाल पुल तथा अम्ब व भरवाईं रेंज के अभ्यार्थियों हेतू नजदीक रावमापा बेहड़ जस्वां (पंजोआ से बडूही) में भर्ती प्रक्रिया आयोजित है. 

Shimla Landslide: शिमला में लैंडस्लाइड, 2 मजदूर की मौत! राहत बचाव काम में लगी पुलिस

वनमित्र भर्ती में पुरूष वर्ग की शारीरिक दक्षता जांच में हाईट व चेस्ट का माप व 5 हज़ार मीटर दौड़ है.  इसके अतिरिक्त महिला वर्ग के लिए 1500 मीटर दौड़ व हाईट मापी जा रही है. वन मित्रों की भर्ती के चलते पुराना होशियारपुर रोड को आवाजाही आज पूरे दिन बंद रखा जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया को कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है. 

रिपोर्ट- राकेश मालही

Trending news