Himachal Weather News: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, बारिश ने किसानों की बढाई चिंता
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2224730

Himachal Weather News: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, बारिश ने किसानों की बढाई चिंता

Himachal Rainfall: हिमाचल में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई. इस बारिश से किसान चिंता में पड़ गए हैं. 

 

Himachal Weather News: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, बारिश ने किसानों की बढाई चिंता

Nurpur News: हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, सुलयाली इंदौरा, ज्वाली, फतेहपुर में बीती रात मौसम ने बदलना शुरू कर दिया.  वहीं, कई जगहों पर बीती रात बादलों का गर्जना तथा बारिश होना शुरू हो गई थी. बदलते मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है. 

Himachal Weather: हिमाचल में मौसम विभाग अलर्ट, ओलावृष्टि-तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

साथ ही 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पश्चिम विक्षोभ ज्यादा सक्रिय होने की भी संभावना जताई है, जिसके चलते मैदानी इलाकों और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. मौसम के इस बदले रुख से मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल तैयार हो गई है. साथ ही बारिश को देखते किसानों में चिंता बढ़ रही है. हमने आज धरातल में जाकर वहां देखा यहां किसानों ने फसल कटाई शुरू की हुई है. 

बातचीत में किसान विजय ने कहा कि हमारी फसल तैयार हो गई है और कुछ जगह कटाई भी लगाई हुई है पर भगवान ऐसा मेहरबान हुआ है कि पूछो मत. पहले तो बारिश होती नहीं थी और अब बारिश ऐसे समय पर हो रही है कि हमने फसल काटी हुई है. अगर बारिश ज्यादा होती है तो हमारी फसल खराब भी हो सकती है. 

रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर

Trending news