कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रशासन और भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2354269

कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रशासन और भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर ऊना में प्रशासन और भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस मनाया. पूर्व सैनिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. 

 

कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रशासन और भूतपूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस

राकेश मल्ही/ऊना: कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर ऊना के एमसी पार्क में जिला प्रशासन और भूतपूर्व सैनिकों द्वारा संयुक्त रूप से कारगिल विजय दिवस मनाया गया. प्रशासनिक अधिकारी सहित पूर्व सैनिकों और सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारियों ने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों व एक्स सर्विसमैन द्वारा शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को नमन किया गया. 

डीसी ऊना जतिन लाल ने कहा कि सेना के जवानों की बदौलत ही देश के नागरिक अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं. कारगिल का युद्ध एक बहुत ही मुश्किल युद्ध था, लेकिन भारतीय सेना ने अपने जज्बे से इस युद्ध को जीतकर आतंकियों को अपनी सीमाओं से खदेड़ा. उन्होंने कहा कि आज 25 वर्ष पूरे होने पर शहीदी स्मारक पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल होगा प्लास्टिक और कचरा से मुक्त! हिमाचल HC ने राज्य सरकार को जारी किए आदेश

कारगिल युद्ध में 576 सैनिक शहीद हुए थे, जिनमें हिमाचल प्रदेश के 52 सैनिक थे और ऊना जिला के 2 सैनिक थे, जिनमें शहीद कैप्टन अमोल कालिया और मनोहर लाल भी शामिल थे. आज शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है. राष्ट्र निर्माण में शहीदों के योगदान को रेखांकित किया और आने वाली पीढ़ियों को उनके बलिदान से सीख लेने का आह्वान किया गया है. साथ ही कहा कि युवा पीढ़ी को इनसे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए.

वहीं, शिमला के गेटी थिएटर में भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सैनिक कल्याण विभाग मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने मुख्यातिथी के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जवानों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मुख्यातिथि सैनिक कल्याण विभाग मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद करते हुए कारगिल विजय को ऐतिहासिक विजय करार दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news