Palampur News: प्रदेश जिला परिषद कर्मचारी महासंघ की कलम छोड़ अनिश्चतकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है. कर्मचारियो ने कहा कि चुनावों से पहले किए अपने वादों से कांग्रेस सरकार मुकरी .
Trending Photos
Palampur News: अगर आप हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहते हैं. तो यह खबर आपके लिए खास है क्योंकि आप अगर पंचायत घर में किसी काम को जा रहे हैं तो वहां आपको कोई कर्मचारी नहीं मिलने वाला है क्योंकि प्रदेश भर के जिलापरिषद के 4,700 कर्मचारी पिछले चार दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
हड़ताल कर रहे इन सभी कर्मचारियों का कहना है कि जब तक जिला परिषद के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को पंचायती राज या ग्रामीण विकास विभाग में विलय नहीं किया जाता है. तब तक यह कलम छोड़ हड़ताल जारी रहेगी. इन कर्मचारियों का कहना है जब भी सरकार की तरफ से कोई वितीय लाभ या अन्य कोई लाभ मिलता है तो विभाग में नहीं होने के कारण उन्हे इन लाभों से वंचित रहना पड़ता है.
Nia Sharma Photos: निया शर्मा ने बीच संमदर मां संग ली सेल्फी, देखें फोटो
बढ़ती महंगाई में सभी कर्मचारियों को अपने परिवार की जरूरतों का निर्वहन करना मुश्किल हो रहा है. जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों का कहना है की बीते 22 बर्षों से वह सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हे किसी भी विभाग मे शामिल नहीं किया गया है. जिस कारण उन्हे प्रमोशन और अन्य वितीय लाभ नहीं मिल रहे हैं. यहां तक की छठे वेतन आयोग से भी मरहूम रहना पड़ रहा है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हे पंचायती राज या ग्रामीण विकास बिभाग मे शामिल किया जाये.